27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Drinks In Pregnancy: गर्मी में गर्भवती महिलाएं जरूर पिएं ये 4 ड्रिंक्स

Summer Drinks In Pregnancy: गर्मी के दिनों में गर्भवती महिलाओं को अपने खानपान का ध्यान देना चाहिए. चलिए डाइटीशियन मेनिका जी से जानते हैं प्रेग्नेंट महिला कौन सी ड्रिंक पी सकती हैं...

Summer Drinks In Pregnancy: गर्मी के दिनों में प्रेग्नेंट महिलाओं को अपने खान-पान का खास ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि इस दौरान शरीर में किसी भी विटामिन्स की कमी नहीं होनी चाहिए. कई बार देखा जाता है कि गर्भावस्था में महिलाएं खुद का ध्यान नहीं रखती हैं जिसका सीधा असर उनके होने वाले बच्चे पर पड़ता है. चलिए डाइटीशियन मेनिका जी से जानते हैं गर्भवती महिलाओं को गर्मी में कौन सा ड्रिंक पीना चाहिए…

नारियल पानी पीएं

गर्मी में गर्भवती महिलाओं को अधिक से अधिक मात्रा में नारियल पानी का सेवन करना चाहिए. क्योंकि इस दिनों शरीर में पानी की कमी अधिक पायी जाती है. ऐसे में आपको रोज सुबह और शाम एक-एक नारियल पानी जरूर पीना चाहिए. इससे आपके शरीर को भरपूर मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स मिलेगा साथ ही डिहाइड्रेशन और कब्ज से भी आप सुरक्षित रहेंगी.

लस्सी पिएं

गर्मी में प्रेग्नेंट महिलाओं को लस्सी पीना चाहिए. इससे आपका शरीर हाइड्रेट रहेगा और आपके पेट को भी ठंडक मिलेगी साथ ही कई सारे पोषक तत्व भी मिलेंगे.

Also Read: Bird flu क्या होता है? डॉक्टर ने बताया इन पक्षियों के मांस खाने से बचें

फ्रूट जूस पिएं

गर्मी में रस से भरे फलों का सेवन करना चाहिए. अगर आप फ्रूट नहीं खा पा रही हैं तो इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं. यह आपके हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद रहेंगे. इसके साथ ही आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी. आप चाहे तो आम, अमरूद, तरबूज, अनार, खरबूज, संतरा और नाशपाती का जूस बनाकर पी सकती हैं.

छाछ पिएं

गर्मी में गर्भवती महिलाओं को छाछ का सेवन करना चाहिए. यह न सिर्फ मां के लिए फायदेमंद है बल्कि गर्भ में पल रहे बच्चे के लिए भी काफी सही रहता है. इसे पीने से शुशु के विकास में सहयोग मिलता है. इसमें मौजूद प्रोटीन और कैल्शियम मां और बच्चा दोनों के लिए जरूरी है.

Also Read: मलाइका अरोड़ा जैसा परफेक्ट फिगर चाहिए तो खाएं ये 5 फ्रूट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें