18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: कृष के चक्कर में फंसा पोद्दार हाउस, सट्टेबाजों के निशाने पर मायरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के अपकमिंग एपिसोड में कियारा-अबीर की शादी के बीच बड़ा ट्विस्ट आएगा. कृष की गलती से सट्टेबाज पोद्दार हाउस तक पहुंचेंगे और मायरा खतरे में आ जाएगी. इस बीच अभिरा हालात संभालने की कोशिश करती नजर आएगी.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी सीरियल Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में कियारा और अबीर की शादी का माहौल बन चुका है, लेकिन इसके बीच दर्शकों के लिए लगातार नए ड्रामे दिखाई जा रहे हैं. अपकमिंग एपिसोड में अभीरा अपने मिशन में सफल होती दिखेगी और फैमिली के बीच की दरार को मिटाएगी.

विद्या और काजल के बीच होगी सुलह

अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि विद्या और काजल के बीच की समस्याएं खत्म हो जाएंगी और दोनों एक-दूसरे से सुलह कर लेंगी. इसके बाद सभी फैमिली मेंबर एक साथ गले लगकर खुशी जाहिर करेंगे. इसी बीच, अभीरा मनीषा चाची से कहेगी कि वह अबीर और कियारा को माफ कर दें. अबीर और कियारा हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं और मनीषा भी रोते हुए दोनों को गले लगा लेंगी. काजल और संजय भी उन्हें आशीर्वाद देंगे.

कृष की वजह से पोद्दार हाउस में नई परेशानी

लेकिन ड्रामा यहीं खत्म नहीं होता. शो में दिखाया जाएगा कि कृष अपनी प्रॉपर्टी उन लोगों को बेच रहा है जो सट्टे से जुड़े हैं. हालांकि, बंटवारा रद्द होने से उनका मन खट्टा हो जाता है और सट्टेबाज पोद्दार हाउस पर पहुंच जाते हैं. अभिरा को सब पर शक होता है, लेकिन कृष उसे भगा देता है.

मायरा का खतरा

सट्टेबाज मायरा को टारगेट करेंगे और धमकी देंगे कि अगर पैसे नहीं मिले तो वह उसे नहीं छोड़ेंगे. एक शख्स मायरा के बैग में ट्रैकर भी डालता है. इसके बाद अभीरा मायरा को गुड टच-बैड टच और सुरक्षित रहने के तरीकों के बारे में समझाती है.

सुरेखा का नया अंदाज

इसके बाद सुरेखा अपने सास वाले अंदाज में कियारा को समझाएंगी और उसे अबीर से मजाक करने के लिए डांटेंगी. वहीं, चारु की तारीफ करते हुए उसे परफेक्ट बहू कहती हैं. सब कुछ सुनकर कियारा का मूड गिर जाता है, लेकिन अबीर मौके पर आकर माहौल हल्का कर देते हैं.

इस तरह अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को फैमिली ड्रामा, थ्रिल और कॉमिक टच का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Film: सुपरहिट भोजपुरी फिल्म जिसने 65 हफ्तों तक थिएटर पर किया राज, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel