ePaper

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: गीतांजलि को घर से निकालने की धमकी देगा ये शख्स, कपल बन आरती करते हैं अभीरा-अरमान

24 Sep, 2025 8:07 pm
विज्ञापन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler

ये रिश्ता क्या कहलाता है का स्पॉइलर फोटो- ट्विटर

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि गीतांजलि अभीरा को जलाने के लिए काफी कुछ करती है. इससे दादीसा गुस्से में आ जाती है और गीतू को घर से निकालने की धमकी देती है. इसी बीच नवरात्रि पूजा में अभीरा और अरमान कपल कू तरह पूजा करते हैं.

विज्ञापन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. फिलहाल, कहानी अरमान-अभीरा-गीतांजलि के इर्द-गिर्द घूम रही है. अरमान और गीतांजलि अब शादीशुदा हैं, लेकिन एक्स हसबैंड और वाइफ अभी भी एक दूसरे से प्यार करते हैं. अभीरा को हाल ही में जेल की सजा के कारण बहुत बड़ा सदमा झेलना पड़ा. कावेरी अभीरा को मसूरी ले गई है, लेकिन किसी तरह अरमान भी उसके पीछे आ गया है.

अभीरा को बुरा फील करवाती है गीतांजलि

ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड में, दर्शक देखते हैं कि गीतू, गीतांजलि पोद्दार के रूप में अपना परिचय देते हुए अभीरा को शॉक्ड कर देती है. कावेरी उसे सांत्वना देती है और पास्ट को भूलकर आगे बढ़ने की कोशिश करने के लिए उसकी तारीफ करती है. इसके बाद गीतांजलि मायरा से मिलती है. वह उससे पूछती है कि क्या वह चोटी बनाना सीख रही है. मायरा कहती है कि वह ऐसा अभीरा के लिए कर रही है.

गीतांजलि को घर से निकालने की धमकी देती है दादीसा

गीतांजलि, मायरा से कहती है कि वह ज्यादा स्ट्रेस ना ले, क्योंकि वह हमेशा उसके साथ है. कावेरी आती है और गीतांजलि को कड़ी चेतावनी देते हुए अपने हद में रहने के लिए कहती है. गीतू भी चुप नहीं रहती, वह कहती है कि मायरा अरमान की बेटी है, इस नाते वह उसकी भी कुछ लगती है. कावेरी यह भी कहती है कि वह पोद्दार परिवार की मुखिया है और उसे घर से निकालने का अधिकार उसके पास है. इससे गीतांजलि का दिल टूट जाता है.

एक साथ कपल की तरह आरती करते हैं अभीरा-अरमान

रिसॉर्ट में नवरात्रि का उत्सव मनाया जाता है. आरती के दौरान, मायरा को पूजा की थाली पकड़ने में दिक्कत होती है. तभी अभीरा और अरमान उसकी मदद के लिए आगे आते हैं. बाद में, मायरा, अरमान और अभीरा को एक जोड़े की तरह आरती करने के लिए कहती है. नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अभीरा, अरमान-गीतांजलि के कमरे को गुलाब के फूलों से सजाती है.

यह भी पढ़ें- Bhojpuri Devi Geet: शारदीय नवरात्रि पर यूट्यूब पर छाया अरविंद अकेला कल्लू का नया देवी गीत, ‘पुजाई माई खातिर ना’ सुन फैंस हुए भावुक

विज्ञापन
Ashish Lata

लेखक के बारे में

By Ashish Lata

आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें