Bhojpuri Devi Geet: भोजपुरी के सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर फैंस के लिए नया तोहफा लेकर आए है. शारदीय नवरात्रि के शुरू होने पर अरविंद अकेला कल्लू ने अपना नया माता रानी भजन यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है. हाल ही में रिलीज हुए ‘पुजाई माई खातिर ना’ भजन ने पूरे इंटरनेट पर कब्जा कर लिया है. यह गाना बहुत ही भावुक है, जिसमें अरविंद अकेला कल्लू का अभिनय फैंस के बीच वायरल हो रहा है. 22 सितंबर को यह गाना आपन माटी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अब तक 38 हजार से ज्यादा व्यूज मिले है.
गाने की खासियत
इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू माता रानी के मूर्ति के सामने खड़े है और अपनी मां के लिए माता रानी की पूजा करते है. उनके सामने अरविंद कहते है कि वह पूजा दौलत और पत्नी के लिए नहीं, बल्कि पहले सिर्फ अपनी मां के लिए करते है. उनके यह बोल और धुन दर्शकों के दिलों को छू रहे है. इस गाने को प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है और इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है. इस गाने को अब तक 1.9 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुका है और कॉमेंट सेक्शन में फैंस उनपर खूब प्यार लूटा रहे है.
कल्लू का पिछला देवी गीत
कॉमेंट में एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत ही सुंदर गीत है, आपने हमारा दिल जीत लिया कल्लू बाबा’. तो वही दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस नवरात्रि का बेस्ट सॉन्ग है’. बता दें, अरविंद अकेला कल्लू ने 7 दिन पहले ‘चुनरी लाले लाले’ भजन रिलीज किया था, जिसे अब तक 2.4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. इस गाने में अरविंद अकेला कल्लू और अपडेटेड बिहारन की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली थी, जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था. अगर अभी तक इस गाने को नहीं सुना है, तो जल्द सुन लें.

