12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Navratri Song: माता के भक्ति में डूबे दिनेश लाल यादव निरहुआ, नवरात्रि आते ही यूट्यूब पर धमाल मचा रहा ‘नवरातर में’

Bhojpuri Navratri Song: शारदीय नवरात्रि 2025 के शुभ अवसर पर भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का नवरात्रि स्पेशल गाना फिर से धूम मचा रहा है.11 महीने पहले रिलीज हुए 'नवरातर में' ने एक बार फिर यूट्यूब पर वायरल हो रहा है.

Bhojpuri Navratri Song: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत 22 सितंबर से हो चुकी है. इस त्योहार के आते ही भक्तों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. घर, मंदिर और पंडालों में माता रानी के गाने गूंजने लगे है और हर जगह भक्ति का माहौल बना हुआ है. हालांकि भोजपुरी इंडस्ट्री भी पर्व और त्योहारों में पीछे नहीं रहता. हर मौके पर सिंगर्स और एक्टर्स अपने नए गाने से दर्शकों को खास तोहफा देते रहते है. इसी बीच भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का नवरात्रि स्पेशल गाना ‘नवरातर में’ यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. 

4.6 लाख व्यूज पार

निरहुआ का यह गाना 11 महीने पहले निरहुआ ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को अब तक 4.6 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है और नवरात्रि आते ही इसके व्यूज बढ़ते जा रहे है. इस गाने को निरहुआ ने खुद अपनी आवाज दी है और इसके बोल यादव नीरज ने लिखे है. इसका संगीत पवन यादव ने तैयार किया है, जो इसे बहुत ही खास और शानदार बना रहा है. इस गाने में निरहुआ माता रानी के भक्ति में डूबे नजर आते है. साथ ही इसके बोल हर भक्त को झूमने पर मजबूर कर रहा है. 

निरहुआ का पिछला गाना

अगर बात करें निरहुआ की वर्कफ्रंट की, तो एक महीने पहले ही निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना ‘बीड़ी’ ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. इस गाने का कॉन्सेप्ट बहुत ही मजेदार है, जिसमें निरहुआ को पान खाने और आम्रपाली को बीड़ी पीने की आदत होती है. दोनों एक दूसरे से हमेशा लड़ते और नोक-झोंक करते नजर आते है, जो इस गाने को और भी शानदार बनाता है. इस गाने को अब तक 44 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है, 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Navratri Song: रानी चटर्जी ने फैंस को दिया नवरात्रि का खास तोहफा, आते ही वायरल हुआ ‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ गीत

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Navratri Song: आम्रपाली दुबे का देवी गीत ‘भोर भईल छाईल उजियारा’ हुआ वायरल, नवरात्रि में बढ़ी श्रद्धा की रोशनी

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel