Bhojpuri Navratri Song: आम्रपाली दुबे का देवी गीत ‘भोर भईल छाईल उजियारा’ हुआ वायरल, नवरात्रि में बढ़ी श्रद्धा की रोशनी

आम्रपाली दुबे नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग, फोटो - यूट्यूब
Bhojpuri Navratri Song: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत आम्रपाली दुबे का भोजपुरी देवी गीत ‘भोर भईल छाईल उजियारा’ से और भी खास हो गया है. देओनी मूवीज भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने ने नवरात्रि के पहले दिन से ही फैंस के बीच धूम मचा दी है.
Bhojpuri Navratri Song: शारदीय नवरात्रि 2025 की शुरुआत हो चुकी है और पूरे देश में इसका खास उत्सव देखने को मिल रहा है. नवरात्रि का ये पावन पर्व भक्ति और श्रद्धा का संगम लेकर आता है. जगह-जगह माता के दरबार सजते हैं, भक्त माता रानी की पूजा-अर्चना में डूब जाते हैं और संगीत की गूंज हर तरफ सुनाई देती है. इसी माहौल के बीच भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा आम्रपाली दुबे का एक देवी गीत ‘भोर भईल छाईल उजियारा’ यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा गया है. नवरात्रि के पहले दिन से ही यह गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.
गाने की खासियत
इस गाने को देओनी मूवीज भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने को रिलीज हुए करीब चार हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन जैसे-जैसे नवरात्रि नजदीक आई, इसका क्रेज तेजी से बढ़ गया. भक्तिमय माहौल में इस देवी गीत ने हर किसी के दिल को छू लिया है. ‘भोर भईल छाईल उजियारा’ के वीडियो में आम्रपाली दुबे को एक गृहणी के रूप में दिखाया गया है. सुबह की रोशनी के साथ वह आंगन में तुलसी जी को जल अर्पित करती नजर आती हैं. उनका ये घरेलू और सादगी भरा रूप दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. आम्रपाली इस रोल में इतनी सहज और वास्तविक लग रही हैं कि लोग उनसे खुद को जोड़ पा रहे हैं.
फैंस के रिएक्शन
वीडियो में आम्रपाली के साथ अभिनेता महेश कुमार भी नजर आ रहे हैं. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री गाने की खूबसूरती को और बढ़ा देती है. गाने के बोल बेहद सरल, लेकिन गहरे भावनाओं से जुड़े हुए हैं, जो सीधा भक्तों के दिल को छू जाते हैं. आम्रपाली दुबे का यह नया देवी गीत सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. लोग नवरात्रि के मौके पर इसे बार-बार सुन रहे हैं और कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफ कर रहे हैं. फैंस का कहना है कि आम्रपाली सिर्फ ग्लैमरस रोल ही नहीं, बल्कि धार्मिक और पारंपरिक किरदारों में भी उतनी ही परफेक्ट लगती है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि के अवसर पर रिलीज हुआ अरविंद अकेला कल्लू का भक्ति गीत ‘चुनरी लाले लाले’, आपने देखा?
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




