Bhojpuri Navratri Song: रानी चटर्जी ने फैंस को दिया नवरात्रि का खास तोहफा, आते ही वायरल हुआ 'तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ' गीत

रानी चटर्जी का नवरात्रि स्पेशल सॉन्ग, फोटो - यूट्यूब
Bhojpuri Navratri Song: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार रानी चटर्जी का नया भक्ति गीत ‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ अब रिलीज हो चुका है. इस नवरात्रि स्पेशल गाने में रानी देवी दुर्गा के सामने श्रद्धा भाव से पूजा करती नजर आ रही हैं. रिलीज होते ही यह गाना नवरात्रि के उत्सव को और भी रंगीन और आनंदमय बना रहा है.
Bhojpuri Navratri Song: नवरात्रि के पावन अवसर पर भोजपुरी सिनेमा ने अपने फैंस के लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है. एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने नए गाने ‘तू ही दुर्गा हऊ तू ही काली हऊ’ को रिलीज कर सभी को उत्साहित कर दिया है. इस गाने की जानकारी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है, जहां उन्होंने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि गाना अब सभी के लिए उपलब्ध है. गाने के पोस्टर में देवी दुर्गा की भव्य छवि दिखाई दे रही है और उनके सामने श्रद्धा भाव से हाथ जोड़कर खड़ी रानी चटर्जी और उनके को-स्टार्स को देख फैंस भी बहुत उत्साहित हुए.
गाने से नवरात्रि का आनंद हुआ दोगुना
यह गाना सिर्फ भक्ति का अनुभव ही नहीं देता, बल्कि मनोरंजन का भी बेहतरीन मिश्रण है. इस गीत को प्रमोद प्रेमी यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. जबकि इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और संगीत की जिम्मेदारी रौशन सिंह ने संभाली है. रिलीज होते ही यह गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर लाखों व्यूज बटोर चुका है. फैंस इसे सुनकर और देखकर नवरात्रि के त्योहार का आनंद दोगुना कर रहे हैं. नवरात्रि के मौके पर यह गाना हर घर में देवी दुर्गा की भक्ति का माहौल बनाने के साथ-साथ उत्सव की खुशियों को बढ़ाने का काम करेगा.
रानी चटर्जी की आने वाली फिल्में
रानी चटर्जी के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म ‘चुगलखोर बहुरिया’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर हुआ था. इसके अलावा, वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परिणय सूत्र’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इसके अलावा, वह जल्द ही ‘अम्मा’ फिल्म में भी नजर आएंगी, जो सीधे टीवी पर प्रसारित की जाएगी. भोजपुरी सिनेमा लगातार अपने फैंस को नई और दिलचस्प चीजें देने की कोशिश कर रहा है. इस नवरात्रि पर रानी चटर्जी का यह नया गाना निश्चित रूप से दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है और भक्ति और मनोरंजन का सही मिश्रण पेश कर रहा है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि के अवसर पर रिलीज हुआ अरविंद अकेला कल्लू का भक्ति गीत ‘चुनरी लाले लाले’, आपने देखा?
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि की तैयारी में है अक्षरा सिंह, यूट्यूब पर रिलीज किया भक्ति से भरा देवी गीत ‘भोली सी मईया’
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 11 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




