Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान दादी सा को वापस लौटने के लिए कहते हैं. कावेरी अपनी जिद्द पर अड़ी रहती है और पोद्दार हाउस नहीं लौटने की बात कहती है. कावेरी कहती है कि उसने अपनी प्रॉपर्टी बांट दी है और अब वह सौभाग्य भवन में रहेगी. वह कहती है उसने सारे रिश्ते पोद्दार परिवार से तोड़ दिए. अरमान उन्हें समझाता है कि वह अकेले कैसे रहेगी. माधव, मनीषा और मनोज भी कावेरी को समझाते हैं, लेकिन वह किसी की बात नहीं मानती.
कावेरी को मनाने आएगी विद्या
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अभीरा दादी सा से कहती है कि वह मायरा को क्यों सजा दे रही है. मायरा दादी सा को घर चलने के लिए कहती है. कावेरी बहुत भावुक हो जाती है. विद्या, कावेरी से मिलने आती है और कावेरी उसे नजरअंदाज करती है. विद्या कहती है कि वह उससे माफी मांगने नहीं आई है. विद्या कहती है कि एक मां को ऐसे घर छोड़कर नहीं आना चाहिए. वह उससे घर लौटने के लिए कहती है. विद्या कहती है वह कावेरी का चेहरा दोबारा नहीं देखना चाहती है और गुस्से में वहां से चली जाती है.
विद्या और कावेरी की वजह से अलग रहेंगे अरमान और अभीरा
अभीरा, कावेरी के साथ रहने का फैसला करती है और अरमान अपनी मां के साथ. अरमान कहता है कि वह उससे अलग नहीं रह सकता. अभीरा उसे समझाती है कि परिवार को फिर से मिलाने के लिए उन्हें ऐसा करना होगा. अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान कावेरी और विद्या को लेकर बात करते हैं. अरमान कहता है कि जितना कावेरी दुखी है उतना ही विद्या भी दुखी है. विद्या और कावेरी की वजह से दोनों अलग-अलग रहने का फैसला करते हैं. अरमान उससे कहता है कि क्या ये सब से उनके रिश्ते पर असर तो नहीं पड़ेगा ना.
यह भी पढ़ें– Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: मां बनने वाली है कियारा, एक बार फिर से अलग हो जाएंगे अभीरा-अरमान? ये शख्स होगा जिम्मेदार

