Thug Life Box Office Collection Day 1: कमल हासन, तृषा कृष्णन और मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ आखिरकार 5 जून, गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म में सिलंबरासन, नासर, अशोक सेलवन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, संजना कृष्णमूर्ति और महेश मांजरेकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली, बल्कि कहीं-कहीं निगेटिव प्रतिक्रियाओं के बावजूद फिल्म ने एक शनादर शुरुआत जरूर की है, लेकिन मेकर्स की उम्मीद और बजट के मुताबिक, यह बेहद निराशाजनक भी है. ऐसे में ाहिर फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट क्या रहा, आइए बताते हैं.
ठग लाइफ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग साइट Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, ‘ठग लाइफ’ ने पहले दिन 17 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म के तमिल वर्जन को सबसे ज्यादा दर्शक मिले हैं, लेकिन कर्नाटक में रिलीज न होने की वजह से इसके कुल कलेक्शन पर असर पड़ा है.
विवादों में फंसी रिलीज
फिल्म की रिलीज से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आया, जब कमल हासन की एक टिप्पणी को लेकर कर्नाटक में विरोध शुरू हो गया. इस कारण फिल्म को वहां रिलीज नहीं किया गया, जिससे कुछ करोड़ की कमाई पर ब्रेक लग गया है.
साल की टॉप ओपनर नहीं बन सकी
2025 की टॉप तमिल ओपनर फिल्मों की बात करें, तो ‘ठग लाइफ’ उस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही. पहले नंबर पर अजित कुमार की गुड बैड अग्ली (28.15 करोड़), दूसरे नंबर पर भी अजित कुमार की विदमुयार्ची (25.5 करोड़) और तीसरे नंबर पर सूर्या की रेट्रो (17.25 करोड़) है. वहीं, ठग लाइफ ने 17 करोड़ के साथ चौथे नंबर पर अपनी जगह पक्की की है.
इंडियन 2 से कमजोर परफॉर्मेंस
कमल हासन की पिछली फिल्म ‘इंडियन 2’ ने निगेटिव रिव्यूज के बावजूद पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में ‘ठग लाइफ’ का 17 करोड़ का आंकड़ा मेकर्स और फैंस के लिए थोड़ा निराशाजनक जरूर है. हालांकि, वीकेंड कलेक्शन के बाद फिल्म की स्तिथि में बदलाव आ सकता है.