ePaper

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘कृष्णन अय्यर’ तनुज महाशब्दे ने दिशा वकानी की वापसी पर किया बड़ा खुलासा, जेठालाल-दया भाभी संग रिश्ते पर भी तोड़ी चुप्पी

20 Nov, 2025 1:27 pm
विज्ञापन
Tanuj Mahashabde on Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के तनुज महाशब्दे, फोटो- इंस्टाग्राम

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के ‘अय्यर’ तनुज महाशब्दे ने दिशा वकानी को मिस करने की बात कही. साथ ही एक लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने दयाबेन की वापसी, दिलीप जोशी के साथ बॉन्ड और सेट की यादें भी साझा कीं.

विज्ञापन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित कुमार मोदी की निर्मित तारक मेहता का उल्टा चश्मा भारतीय टेलीविजन का सबसे लंबा चलने वाला शो बन चुका है. 17 साल से अधिक समय और 5000 से ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुके इस शो के साथ कई कलाकारों का इमोशनल जुड़ाव भी रहा है. इनमें से एक हैं कृष्णन अय्यर का किरदार निभाने वाले तनुज महाशब्दे, जो शुरुआत से ही शो का हिस्सा हैं.

हाल ही में स्क्रीन को दिए गए अपने इंटरव्यू में तनुज ने शो की यादों और खासकर दिशा वकानी (दयाबेन) से जुड़े कई किस्से साझा किए. उन्होंने बताया कि दिशा सिर्फ ऑन-स्क्रीन नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी उतनी ही प्यारी और केयरिंग थीं. साथ ही उन्होंने उनकी वापसी और जेठालाल के साथ रिश्ते पर भी बातें की. आइए सबकुछ बताते हैं.

दिशा वकानी के साथ कैसा है तनुज का रिश्ता?

तनुज ने बताया कि वह आज भी दिशा वकानी के संपर्क में हैं. उन्होंने कहा, “दिशा जी से मेरा रिश्ता हमेशा बहुत अच्छा रहा है. वह मेरे लिए बहन जैसी हैं. जब मेरी मां का निधन हुआ था, तो उन्होंने मुझे फोन किया, अपने घर बुलाया. हम आज भी बात करते हैं और वह बेहद सम्मानित और प्यारी इंसान हैं. हम उन्हें बहुत मिस करते हैं. ”

उन्होंने आगे कहा कि दिशा सेट पर सबका ख्याल रखती थीं. वह कहते हैं, “वह घर का बना खाना लेकर आती थीं और खासकर बैचलर को-स्टार्स की मदद करती थीं. गुरुचरण और मुझे वह अक्सर पूछती थीं कि नाश्ता किया या नहीं. वह असल जिंदगी में भी अपने दयाबेन जैसे ही थीं—प्यारी, मिलनसार और खुशियां बांटने वाली.”

दिलीप जोशी के साथ बॉन्डिंग

कृष्णन अय्यर और जेठालाल की ऑन-स्क्रीन नोकझोंक भले ही आइकॉनिक है, लेकिन असल जिंदगी में दोनों की दोस्ती काफी गहरी है. तनुज कहते हैं, “दिलीपजी सीनियर एक्टर हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. उन्होंने मेरे किरदार को बेहतर बनाने में मेरी काफी मदद की.”

दया भाभी की वापसी पर तनुज का रिएक्शन

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें दयाबेन की शो में वापसी के बारे में कुछ जानकारी है, तो तनुज ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, “दया भाभी की वापसी का मुद्दा अब तो पार्लियामेंट में उठना चाहिए. हमें भी नहीं पता कि वह कब लौटेंगी. सिर्फ असित कुमार मोदी जी ही जानते हैं.”

तनुज ने यह भी बताया कि TMKOC उनकी जिंदगी बदल देने वाला शो रहा है और दर्शकों के प्यार ने उन्हें आज जिस मुकाम पर पहुंचाया है, उसके लिए वह आभारी हैं.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की एक्स-सोनू के साथ मेकर्स का विवाद खत्म, आधिकारिक बयान में कहा- सबकुछ आपसी सहमति से सुलझा, जानें पूरा मामला

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें