Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 17 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करने वाला सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. शो के मेकर्स अब अपने एनिमेशन वर्टिकल को और मजबूत करने जा रहे हैं. इसके तहत YouTube पर दो फीचर-लेंथ 3D एनिमेटेड फिल्में लॉन्च की जाएंगी.
पहली फिल्म ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा 3D एनिमेटेड मूवी: गोकुलधाम टू गैलेक्टो’ 31 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. वहीं दूसरी फिल्म ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा 3D एनिमेटेड मूवी: द बिग फैट एलियन वेडिंग’ 26 जनवरी को रिलीज होगी. खास बात यह है कि ये दोनों फिल्में YouTube पर हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सहित छह भाषाओं में उपलब्ध होंगी, जिससे अलग-अलग उम्र और क्षेत्रों के दर्शकों तक इसकी पहुंच और बढ़ेगी.
यहां देखें पहला पार्ट- https://youtu.be/llKWpx6DvZI?si=62tFDO77HErOKJsE
असित कुमार मोदी फिल्मों को लेकर क्या कहा?
फिल्मों को लेकर शो के निर्माता और नीला मीडियाटेक के संस्थापक असित कुमार मोदी ने कहा, “TMKOC को परिवारों को एक साथ लाने और सरल, संबंधित कहानियों के माध्यम से रोजमर्रा के तनाव से राहत देने के लिए बनाया गया था. एनिमेशन हमें उस इरादे को उन बच्चों के लिए आगे बढ़ाने की अनुमति देता है जो आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बड़े हो रहे हैं. मेरे लिए, यह सुनिश्चित करना है कि शो के पीछे का भावनात्मक अर्थ – समुदाय, गर्मजोशी और साझा खुशी – प्रारूप की परवाह किए बिना, पीढ़ियों तक गूंजता रहे.”
हरजीत छाबड़ा: “ये फिल्में इस एनिमेशन जर्नी की सिर्फ शुरुआत हैं”
वहीं नीला मीडियाटेक के CEO हरजीत छाबड़ा ने बताया कि एनिमेशन फॉर्मेट से किरदारों को नए तरीके से दिखाने, हास्य के साथ प्रयोग करने और नए दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिलेगा. ये फिल्में इस एनिमेशन जर्नी की सिर्फ शुरुआत हैं.
इन फिल्मों में TMKOC के मशहूर किरदार नई कहानी और नए माहौल में नजर आएंगे, लेकिन शो की पहचान बना हास्य और समुदाय की भावना बरकरार रहेगी.
यह भी पढ़ें- Ikkis में अगस्त्य नंदा की परफॉर्मेंस को लेकर विवान शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- शक्तिशाली और इंटेंस

