21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranveer Allahbadia Facts: विवादों के बीच जान लेनी चाहिए रणवीर इलाहाबादिया के जीवन से जुड़ी ये 10 बड़ी बातें

Ranveer Allahbadia Facts: प्रसिद्ध यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में एक विवादित टिप्पणी के कारण सुर्खियों में हैं। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के दौरान किए गए आपत्तिजनक सवाल के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। उन पर एफआईआर भी दर्ज हुई है. इसी चर्चा के बीच आपको उनके जीवन से जुड़ी ये 10 बातें जान लेनी चाहिए…

Ranveer Allahbadia Facts: प्रसिद्ध यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो में की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण विवादों में घिर गए हैं। शो के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से माता पिता से जुड़े आपत्तिजनक सवाल किया था. इस अश्लील सवाल के बाद सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. मुंबई और असम पुलिस ने रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने शो के होस्ट समय रैना, बलराज घई और अन्य 30 लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 67 और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही NCW ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को समन जारी कर 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है.

रणवीर इलाहाबादिया भारत के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर्स में से एक हैं. वे न सिर्फ एक फिटनेस कोच हैं, बल्कि एक सफल कंटेंट क्रिएटर, मोटिवेशनल स्पीकर और उद्यमी भी हैं. यह मामला अब बड़ा होते दिख रहा है. ऐसे में आपको इस मामले को लेकर चर्चा में बने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के जीवन से जुड़ी ये 10 बातें जान लेना जरूरी हैं. आइए, उनके बारे में जानते हैं…

यूट्यूब की शुरुआत  

रणवीर ने 2015 में BeerBiceps नाम से यूट्यूब चैनल शुरू किया. शुरुआत में वे फिटनेस और हेल्थ से जुड़े वीडियो बनाते थे.  

मल्टी-कंटेंट क्रिएटर  

समय के साथ उन्होंने सेल्फ-इम्प्रूवमेंट, मोटिवेशन, करियर एडवाइस, बिजनेस और मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर वीडियो बनाने शुरू किए.  

‘द रणवीर शो’ पॉडकास्ट  

उनका पॉडकास्ट The Ranveer Show भारत के सबसे लोकप्रिय पॉडकास्ट में से एक है, जहां वे बिजनेस टायकून्स, बॉलीवुड सितारों और स्पोर्ट्स पर्सनैलिटीज का इंटरव्यू लेते हैं.  

इन्फ्लुएंसर से उद्यमी तक का सफर  

रणवीर सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर नहीं, बल्कि एक उद्यमी भी हैं. उन्होंने Monk Entertainment नामक मीडिया और टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी की सह-स्थापना की.  

फिटनेस फ्रीक  

फिटनेस उनकी पहली पहचान रही है. वे खुद को न सिर्फ फिजिकली, बल्कि मेंटली भी फिट रखने में विश्वास रखते हैं.  

बॉलीवुड और क्रिकेट जगत से जुड़ाव  

उन्होंने विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर, अजय देवगन, रतन टाटा जैसी हस्तियों का इंटरव्यू लिया है.  

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैनबेस  

रणवीर के यूट्यूब पर 10 मिलियन+ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है.  

बिजनेस और स्टार्टअप पर गहरी पकड़  

वे बिजनेस और इन्वेस्टमेंट से जुड़ी बातें सरल भाषा में समझाने के लिए भी जाने जाते हैं.  

आध्यात्मिकता की ओर झुकाव  

रणवीर मेडिटेशन, भगवद गीता और भारतीय संस्कृति में गहरी रुचि रखते हैं और इसे अपने कंटेंट का हिस्सा बनाते हैं.  

लाखों लोग इन्हें सुनते हैं  

आज रणवीर भारत के सबसे सफल डिजिटल क्रिएटर्स में गिने जाते हैं और डिजिटल कंटेट प्लैटफॉर्म के माध्यम से लाखों-करोड़ों लोग इन्हें सुनते हैं.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel