OTT Releases This Week: नवंबर का दूसरा सप्ताह ओटीटी दर्शकों के लिए खास होने वाला है. इस बार कई दमदार वेब सीरीज और फिल्में घर बैठे देखने को मिलेंगी. खासतौर पर नेटफ्लिक्स पर आने वाली ‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ ने पहले से ही दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी है. इसके साथ ही साउथ और इंटरनेशनल कंटेंट भी इस हफ्ते ओटीटी पर छाने के लिए तैयार है. तो आइए जानते हैं कि इस वीकेंड क्या-क्या देखने लायक है.
दिल्ली क्राइम सीजन 3
- प्लेटफॉर्म: Netflix
- रिलीज तारीख: 13 नवंबर 2025
मच अवेटेड क्राइम थ्रिलर सीरीज दिल्ली क्राइम अपने तीसरे सीजन के साथ लौटी है. पिछले दोनों सीजन की तीव्र कहानी और दमदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी. इस बार भी यह सीरीज दिल्ली पुलिस की एक नई केस इन्वेस्टिगेशन को दर्शाएगी, जो कि महिला तस्करी पर केंद्रित है.
तेलुसु कड़ा
- प्लेटफॉर्म: JioCinema/Hotstar
- रिलीज तारीख: 14 नवंबर
साउथ की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म रिलीज के लिए तैयार है. इसकी दिल छू लेने वाली कहानी और जोड़ी को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं.
इन योर ड्रीम्स
- प्लेटफॉर्म: Netflix
- रिलीज तारीख: 14 नवंबर
प्यार, फैंटेसी और कॉमेडी का तड़का लगाए हुए यह एनिमेटेड फिल्म परिवार के साथ देखने के लिए बेहतरीन चॉइस हो सकती है.
इंस्पेक्शन बंगला
- प्लेटफॉर्म: ZEE5
- रिलीज तारीख: 14 नवंबर
डर और सस्पेंस से भरी यह हॉरर वेब सीरीज दर्शकों का रोमांच बढ़ाने वाली है. इसका ट्रेलर पहले ही लोगों में जिज्ञासा पैदा कर चुका है.
डायनामाइट किस
- प्लेटफॉर्म: Netflix
- रिलीज तारीख: 12 नवंबर
साउथ कोरियन रोमांटिक ड्रामा डायनामाइट किस में रिश्तों और भावनाओं की गहराई दिखाई गई है. कोरियन ड्रामा फैंस के लिए यह सीरीज खास है.
ऐसे में अलग-अलग जॉनर के साथ यह हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए मनोरंजन से भरा रहने वाला है. चाहे आपको सस्पेंस चाहिए, रोमांस, या फील-गुड कंटेंट, इस वीक सब उपलब्ध है.

