ePaper

Thamma 20 Days Box Office: आयुष्मान की हॉरर-कॉमेडी ने 20वें दिन की धमाकेदार कमाई, छोड़ा श्रद्धा कपूर की ब्लॉकबस्टर 'स्त्री' को पीछे, रिपोर्ट्स जानें

9 Nov, 2025 6:34 pm
विज्ञापन
Thamma 20 Days Box Office

थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 20, फोटो- इंस्टाग्राम

Thamma 20 Days Box Office: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने 20 दिनों में 130 करोड़ से अधिक कमाए और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री’ का लाइफटाइम बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जानें कलेक्शन रिपोर्ट.

विज्ञापन

Thamma 20 Days Box Office: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी मौजूदगी बनाए हुए है. पहले हफ्ते में फिल्म ने दमदार प्रदर्शन किया, जबकि दूसरे हफ्ते में रफ्तार थोड़ी कम दिखाई दी. इसके बावजूद फिल्म ने 20वें दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसे में आइए फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और रिकॉर्ड पर एक नजर डालते हैं.

थामा के 20वें दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, ‘थामा’ ने अपनी रिलीज के 20वें दिन यानी रविवार को शाम 6 बजे तक लगभग ₹1.21 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ₹130.61 करोड़ तक पहुंच गया है. ये आंकड़े प्रारंभिक हैं और शाम के शोज के बाद इसमें थोड़ा बदलाव संभव है.

फिल्म ने ओपनिंग डे पर ₹24 करोड़ की जबरदस्त कमाई की थी और पहले हफ्ते के आखिर तक कुल कलेक्शन ₹108.4 करोड़ तक पहुंच गया था. दूसरे हफ्ते में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में स्थिर प्रदर्शन कर रही है.

‘स्त्री’ का लाइफटाइम रिकॉर्ड टूटा

‘थामा’ ने रविवार की कमाई के साथ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर ‘स्त्री’ (लाइफटाइम कलेक्शन: ₹129.83 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

इस तरह 20 दिनों बाद भी ‘थामा’ की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर कायम है और अब यह फिल्म अपने यूनिवर्स में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में तेजी से ऊपर बढ़ रही है.

फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट

‘थामा’ इस यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है, जिसमें पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ जैसी फिल्में शामिल हैं. फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पत्रकार की भूमिका में हैं, जो कुछ अलौकिक शक्तियों के प्रभाव में आकर बदलने लगता है. रश्मिका मंदाना फिल्म में उनकी प्रेमिका की भूमिका निभाती हैं. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल के किरदार फिल्म में कहानी को और गहराई देते हैं.

यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 की ऐतिहासिक सफलता पर ऋषभ शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- दर्शकों के प्यार ने इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें