Laughter Chefs 3: कुकिंग बेस्ड रियलिटी शो Laughter Chefs 3 हर वीकेंड दर्शकों को हंसी और मनोरंजन से भरपूर एपिसोड के जरिए एंटरटेन कर रहा है. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज हुआ है, जिसमें पूर्व कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच मस्ती और ड्रामा देखने को मिल रहा है.
एक-दूसरे पर तंज कसते नजर आए अभिषेक-ईशा
प्रोमो में देखा गया कि दोनों एक कुकिंग चैलेंज के दौरान मजेदार तंज कसते नजर आए. शुरुआत में अभिषेक ईशा से कहते हैं कि आज दोनों ने पिंक कलर पहन रखा है और वे मैच कर रहे हैं. इसके जवाब में ईशा मजाक में कहती हैं कि पिंक सिर्फ ब्लैक पर ही सूट करता है और इशारा करती हैं एल्विश यादव की ओर, जो उनके चैलेंज पार्टनर हैं. एल्विश भी ईशा की बात से सहमत होते हैं और अभिषेक को वापस अपने काउंटर पर जाने के लिए कहते हैं.
एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर करना आपसे ही सीखा है- अभिषेक
इसके बाद अभिषेक मजाक में कहते हैं कि वह पहले से जन्नत जुबैर के साथ इंगेज्ड हैं. इस पर ईशा पूछती हैं कि यदि वह इंगेज्ड हैं तो उनके काउंटर पर क्यों आए? जवाब में अभिषेक ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर करना आपसे ही सीखा है”, जिससे सभी दर्शक हंस पड़े. इस प्रोमो ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं और फैंस इस कॉमिक बैन्टर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अर्जुन बिजलानी की वापसी
इसके अलावा चैनल ने एक और प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अर्जुन बिजलानी वीकेंड एपिसोड्स के लिए शो में लौटते नजर आए. अर्जुन ने कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती की और तेजस्वी प्रकाश के साथ मज़ेदार झगड़े में भी शामिल हुए.
फैंस ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए अभिषेक, समरथ और ईशा की सहभागिता की तारीफ की. कई दर्शक अर्जुन के शो में लौटने के लिए उत्साहित हैं, तो कुछ ईशा और अभिषेक की हंसीभरी तकरार का इंतजार कर रहे हैं.
शो में जमेगी स्टार्स की महफिल
शो में ईशा मालवीय, एल्विश यादव, विवियन डीसेना, ऐशा सिंह, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, देबिना बनर्जी, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह और कई अन्य सितारे शामिल हैं. आगामी एपिसोड में दर्शकों को और भी मजेदार और रोमांचक मोमेंट्स देखने को मिलेंगे.
यह भी पढ़ें: Laughter Chefs 3: टीवी की क्वीन भारती सिंह ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा- ‘अब स्वस्थ हूं’

