7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Laughter Chefs 3: टीवी की क्वीन भारती सिंह ने दिया हेल्थ अपडेट, कहा- ‘अब स्वस्थ हूं’

Laughter Chefs 3: भारती सिंह ने ‘Laughter Chefs 3’ में वापसी की. अपने और नवजात बेटे काजू के स्वास्थ्य अपडेट देते हुए उन्होंने कहा कि अब वह शूटिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Laughter Chefs 3: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने दूसरे बेटे के जन्म के बाद जल्दी ही टीवी स्क्रीन पर लौटेंगी. 19 दिसंबर को भारती ने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया और फैंस के साथ खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की. कुछ ही दिनों के बाद, भारती ने ‘Laughter Chefs 3’ के होस्ट के तौर पर वापसी की.

यूट्यूब चैनल पर खुलकर की बात

भारती सिंह ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया, जिसमें उन्होंने फैंस को अपनी और अपने नवजात बेटे के स्वास्थ्य की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अब शूटिंग के लिए तैयार हैं. भारती ने कहा, “मैं ‘Laughter Chefs 3’ में वापस आने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं स्वस्थ हूं और मेरा बेटा काजू भी ठीक है, अब मैं सेट पर जाकर अच्छे से शूट कर सकती हूं. मैं बहुत खुश हूं.”

बड़े बेटे का खास ख्याल

व्लॉग की शुरुआत में भारती ने अपने बड़े बेटे गोला की सेहत को लेकर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि बच्चों को स्कूल से लौटने के बाद अक्सर सर्दी और वायरस लग जाते हैं. इसलिए उन्होंने गोला को डॉक्टर के पास ले जाकर जांच कराई और संक्रमण से बचाने के लिए एंटीबायोटिक इंजेक्शन भी दिया. भारती ने अन्य माता-पिता को भी सलाह दी कि वे अपने बच्चों की सेहत का ध्यान रखें.

इसके बाद भारती ने अपने फैंस को अपडेट दिया कि वह खुद पूरी तरह से ठीक हैं और उनका नवजात बच्चा भी स्वस्थ है. उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब वह शूटिंग में वापस आ सकती हैं.

भारती सिंह की यह वापसी फैंस के लिए किसी खुशी की खबर से कम नहीं है. उनके स्वस्थ और खुश परिवार के साथ काम पर लौटने की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.

यह भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सच्चाई का सामना या परिवार का भला? तुलसी का फैसला मचाएगा हलचल

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel