Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी जगत में रिश्तों और भावनाओं का नया ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलेगा. “क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2” के 8 जनवरी वाले एपिसोड में तुलसी और मिहिर की सूरत यात्रा को लेकर घर में तनाव और उलझन बढ़ती नजर आएगी. नोइना और परिवार के अन्य सदस्य सच्चाई उगलने का दबाव डालेंगे, लेकिन तुलसी अपने बच्चों और कर्तव्यों के लिए बड़ा निर्णय लेंगी. इस एपिसोड में प्रेम, जिम्मेदारी और परिवार की प्रतिष्ठा के बीच संघर्ष दर्शकों को बांधे रखेगा.
नोइना और तुलसी के बीच काम की चुनौती
एपिसोड की शुरुआत नोइना और तुलसी के बीच साड़ियों के ऑर्डर लेने और बनाने के सीन से होगी. दोनों को निवेशक की ओर से 10 दिनों में 10 साड़ियां बनाने का लक्ष्य मिलेगा. नोइना आत्मविश्वास से कहेगी कि वह लक्ष्य पूरा कर लेगी, जबकि तुलसी शांत चित्त होकर वैष्णवी को आदेश पहुंचाएंगी.
बाबाजी का सूरत से कॉल और परिवार में तनाव
मिहिर को सूरत से बाबाजी का कॉल आएगा, जिसमें उन्हें और तुलसी को सूरत में होने वाले विवाह समारोह में बुलाया जाएगा. यह संदेश सुनते ही घर में तनाव फैल जाएगा. नोइना सच बताने की सलाह देगी, लेकिन गायत्री इसे सही नहीं मानेंगी. उनका कहना होगा कि बाबाजी पुराने विचारों के व्यक्ति हैं और सच्चाई सुनकर उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.
गायत्री का तुलसी को समझाने का प्रयास
गायत्री अंगद के घर आएंगी और तुलसी से आग्रह करेंगी कि वह सूरत मिहिर के साथ जाएं. परिवार और व्यापार की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए तुलसी को यह निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
रीतिक और तुलसी की भावनात्मक बातचीत
इस बीच, रीतिक का आगमन कई भावनाओं को सामने लाएगा. तुलसी और रीतिक के बीच भावनात्मक बातचीत होगी जिसमें तुलसी उन्हें समझाएंगी कि समस्याओं को सीधे मिहिर से सुलझाना चाहिए. रीतिक अपनी गलतियों के लिए माफी मांगेंगे और स्वीकार करेंगे कि अकेलेपन की वजह से उनका व्यवहार कठोर था.
नोइना और मिहिर की रणनीति
नोइना मिहिर को समझाएंगी कि तुलसी के साथ सूरत जाने का कोई फायदा नहीं है और बार-बार सच उगलने की सलाह देंगी. मिहिर जवाब देंगे कि परिवार और घर की प्रतिष्ठा सबसे पहले है. इसी समय गायत्री घोषणा करेंगी कि तुलसी सूरत जाने के लिए तैयार हैं.
तुलसी का अंतिम फैसला
अंत में तुलसी अपने बैग पैक करेंगी. अंगद उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन तुलसी कहेंगी कि शांति निकेतन उनका घर है और कर्तव्य निभाना जरूरी है. वह स्पष्ट करेंगी कि यह निर्णय उन्होंने अपने बच्चों के भविष्य के लिए लिया है, न कि मिहिर के लिए.
यह भी पढ़ें: Avika Gor Pregnancy: क्या मां बनने वाली हैं अविका गौर? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कोई और खुशखबरी है

