7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: सच्चाई का सामना या परिवार का भला? तुलसी का फैसला मचाएगा हलचल

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: “क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2” के 8 जनवरी के एपिसोड में तुलसी सूरत यात्रा के लिए तैयार होंगी. मिहिर और परिवार के फैसले के बावजूद भावनाओं और कर्तव्यों के बीच संघर्ष जारी रहेगा. रिश्तों का तार टूटता और जुड़ता हुआ दिखाई देगा.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी जगत में रिश्तों और भावनाओं का नया ट्विस्ट दर्शकों को देखने को मिलेगा. “क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2” के 8 जनवरी वाले एपिसोड में तुलसी और मिहिर की सूरत यात्रा को लेकर घर में तनाव और उलझन बढ़ती नजर आएगी. नोइना और परिवार के अन्य सदस्य सच्चाई उगलने का दबाव डालेंगे, लेकिन तुलसी अपने बच्चों और कर्तव्यों के लिए बड़ा निर्णय लेंगी. इस एपिसोड में प्रेम, जिम्मेदारी और परिवार की प्रतिष्ठा के बीच संघर्ष दर्शकों को बांधे रखेगा.

नोइना और तुलसी के बीच काम की चुनौती

एपिसोड की शुरुआत नोइना और तुलसी के बीच साड़ियों के ऑर्डर लेने और बनाने के सीन से होगी. दोनों को निवेशक की ओर से 10 दिनों में 10 साड़ियां बनाने का लक्ष्य मिलेगा. नोइना आत्मविश्वास से कहेगी कि वह लक्ष्य पूरा कर लेगी, जबकि तुलसी शांत चित्त होकर वैष्णवी को आदेश पहुंचाएंगी.

बाबाजी का सूरत से कॉल और परिवार में तनाव

मिहिर को सूरत से बाबाजी का कॉल आएगा, जिसमें उन्हें और तुलसी को सूरत में होने वाले विवाह समारोह में बुलाया जाएगा. यह संदेश सुनते ही घर में तनाव फैल जाएगा. नोइना सच बताने की सलाह देगी, लेकिन गायत्री इसे सही नहीं मानेंगी. उनका कहना होगा कि बाबाजी पुराने विचारों के व्यक्ति हैं और सच्चाई सुनकर उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है.

गायत्री का तुलसी को समझाने का प्रयास

गायत्री अंगद के घर आएंगी और तुलसी से आग्रह करेंगी कि वह सूरत मिहिर के साथ जाएं. परिवार और व्यापार की प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए तुलसी को यह निर्णय लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

रीतिक और तुलसी की भावनात्मक बातचीत

इस बीच, रीतिक का आगमन कई भावनाओं को सामने लाएगा. तुलसी और रीतिक के बीच भावनात्मक बातचीत होगी जिसमें तुलसी उन्हें समझाएंगी कि समस्याओं को सीधे मिहिर से सुलझाना चाहिए. रीतिक अपनी गलतियों के लिए माफी मांगेंगे और स्वीकार करेंगे कि अकेलेपन की वजह से उनका व्यवहार कठोर था.

नोइना और मिहिर की रणनीति

नोइना मिहिर को समझाएंगी कि तुलसी के साथ सूरत जाने का कोई फायदा नहीं है और बार-बार सच उगलने की सलाह देंगी. मिहिर जवाब देंगे कि परिवार और घर की प्रतिष्ठा सबसे पहले है. इसी समय गायत्री घोषणा करेंगी कि तुलसी सूरत जाने के लिए तैयार हैं.

तुलसी का अंतिम फैसला

अंत में तुलसी अपने बैग पैक करेंगी. अंगद उन्हें रोकने की कोशिश करेंगे, लेकिन तुलसी कहेंगी कि शांति निकेतन उनका घर है और कर्तव्य निभाना जरूरी है. वह स्पष्ट करेंगी कि यह निर्णय उन्होंने अपने बच्चों के भविष्य के लिए लिया है, न कि मिहिर के लिए.

यह भी पढ़ें: Avika Gor Pregnancy: क्या मां बनने वाली हैं अविका गौर? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- कोई और खुशखबरी है

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel