10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Javed Akhtar: नए साल पर फर्जी वीडियो से भड़के जावेद अख्तर, कोर्ट में घसीटने की दी चेतावनी

Javed Akhtar: नए साल पर जावेद अख्तर के नाम से वायरल हुए फर्जी वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया. डीपफेक तस्वीरों के जरिए किए जा रहे दावों पर उन्होंने नाराजगी जताई और साइबर पुलिस में शिकायत के साथ जिम्मेदार लोगों पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Javed Akhtar: नए साल की शुरुआत में मशहूर गीतकार और स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर उस वक्त भड़क गए, जब सोशल मीडिया पर उनका एक फर्जी और भ्रामक वीडियो वायरल होने लगा. इस वीडियो में उनकी कंप्यूटर से बनाई गई तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें उनके सिर पर टोपी दिखाई दे रही है और दावा किया जा रहा है कि जावेद अख्तर ने भगवान की शरण ले ली है. इस दावे को लेकर जावेद अख्तर ने कड़ी नाराजगी जताई है.

सोशल मीडिया पर दी कड़ी प्रतिक्रिया

जावेद अख्तर ने इस पूरे मामले पर एक्स पर एक लंबा नोट साझा किया. उन्होंने साफ शब्दों में लिखा कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और उनकी तस्वीर को तकनीक की मदद से बदला गया है. उन्होंने कहा कि इस वीडियो का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है और इसे जानबूझकर फैलाया जा रहा है ताकि लोगों को गुमराह किया जा सके. जावेद अख्तर ने इसे “बकवास” बताया और कहा कि ऐसे झूठे दावे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

लीगल एक्शन की चेतावनी

अपने पोस्ट में जावेद अख्तर ने यह भी साफ कर दिया कि वह इस मामले को हल्के में नहीं लेने वाले हैं. उन्होंने लिखा कि वह इस फर्जी वीडियो को लेकर साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग इस वीडियो को बना रहे हैं और इसे आगे फॉरवर्ड कर रहे हैं, उन्हें वह कोर्ट में घसीट सकते हैं. जावेद अख्तर के मुताबिक, यह मामला उनकी इज्जत और लोगों के भरोसे से जुड़ा है.

परिवार और निजी जीवन की झलक

इस विवाद से पहले जावेद अख्तर ने अपनी बेटी जोया अख्तर के जन्मदिन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बेटी के जन्म के दिन को याद किया. जावेद अख्तर की पहली शादी हनी ईरानी से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे फरहान अख्तर और जोया अख्तर हैं. बाद में उन्होंने साल 1984 में नेशनल अवॉर्ड विजेता एक्ट्रेस शबाना आजमी से दूसरी शादी की.

बॉलीवुड में जावेद अख्तर का योगदान

जावेद अख्तर बॉलीवुड के सबसे सम्मानित नामों में गिने जाते हैं. उन्होंने सलीम खान के साथ मिलकर शोले, जंजीर, डॉन, सागर और मिस्टर इंडिया जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का स्क्रीनप्ले लिखा. हालांकि बाद में दोनों ने साथ काम करना बंद कर दिया, लेकिन उनकी जोड़ी आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे यादगार जोड़ियों में शामिल है.

यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut AI Photos: साड़ी की जगह सूट! कंगना रनौत ने AI एडिटेड फोटो पर जताई नाराजगी

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel