14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kangana Ranaut AI Photos: साड़ी की जगह सूट! कंगना रनौत ने AI एडिटेड फोटो पर जताई नाराजगी

Kangana Ranaut AI Photos: कंगना रनौत ने AI से एडिट की गई अपनी तस्वीरों पर गुस्सा जताया, जिसमें उन्हें संसद में साड़ी की जगह सूट में दिखाया गया. उन्होंने इसे निजता का उल्लंघन बताया और लोगों से अपील की कि उनकी तस्वीरों को बिना अनुमति बदला न जाए.

Kangana Ranaut AI Photos: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनकी AI से एडिट की गई तस्वीरें हैं, जिनमें उन्हें संसद परिसर से निकलते समय साड़ी की जगह सूट पहने दिखाया गया. इन तस्वीरों को देखकर कंगना ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की और इसे निजता का गंभीर उल्लंघन बताया.

कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया मामला

Image 321
Kangana ranaut ai photos: साड़ी की जगह सूट! कंगना रनौत ने ai एडिटेड फोटो पर जताई नाराजगी 3

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक यूजर द्वारा शेयर की गई AI-जनरेटेड तस्वीरों को दोबारा पोस्ट किया. इन तस्वीरों में उन्हें नीले, भूरे और रस्ट कलर के सूट में दिखाया गया था, जबकि असल तस्वीरों में वह साड़ी पहने नजर आई थीं. कंगना ने साफ शब्दों में लिखा कि ये तस्वीरें संसद में उनकी असली मौजूदगी की हैं और इनमें AI का इस्तेमाल तुरंत बंद किया जाना चाहिए.

AI तस्वीरों पर जताई आपत्ति

उन्होंने आगे लिखा कि लगभग हर दिन उन्हें अपनी बदली हुई AI तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जिनमें अलग-अलग कपड़े और मेकअप दिखाए जाते हैं. कंगना ने कहा कि किसी की तस्वीरों को इस तरह बदलना बेहद अपमानजनक और अस्वीकार्य है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कैसे दिखेंगी और क्या पहनेंगी, यह पूरी तरह उनका निजी फैसला है.

साड़ी में ही जाती हैं संसद

गौरतलब है कि जून 2024 में मंडी से सांसद बनने के बाद कंगना रनौत अक्सर संसद जाते समय साड़ी में नजर आती हैं. उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा गया है, ऐसे में AI के जरिए उनकी छवि बदलना उन्हें पसंद नहीं आया.

कंगना का बाॅलीवुड करियर

अगर कंगना के करियर की बात करें तो उन्होंने 2006 में फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, मणिकर्णिका और पंगा जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई. उन्हें कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं और भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया है.

कंगना ने निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखा और मणिकर्णिका व इमरजेंसी जैसी फिल्में बनाईं. हाल ही में रिलीज हुई इमरजेंसी में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी. आने वाले समय में कंगना हॉलीवुड फिल्म Blessed Be the Evil से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी नजर आने वाली हैं.

यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: बॉलीवुड से साउथ तक, इन सितारों ने इस साल शादी कर की नई जिंदगी की शुरुआत

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel