Kangana Ranaut AI Photos: बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से लोकसभा सांसद कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज को लेकर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनकी AI से एडिट की गई तस्वीरें हैं, जिनमें उन्हें संसद परिसर से निकलते समय साड़ी की जगह सूट पहने दिखाया गया. इन तस्वीरों को देखकर कंगना ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर की और इसे निजता का गंभीर उल्लंघन बताया.
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया मामला

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक यूजर द्वारा शेयर की गई AI-जनरेटेड तस्वीरों को दोबारा पोस्ट किया. इन तस्वीरों में उन्हें नीले, भूरे और रस्ट कलर के सूट में दिखाया गया था, जबकि असल तस्वीरों में वह साड़ी पहने नजर आई थीं. कंगना ने साफ शब्दों में लिखा कि ये तस्वीरें संसद में उनकी असली मौजूदगी की हैं और इनमें AI का इस्तेमाल तुरंत बंद किया जाना चाहिए.
AI तस्वीरों पर जताई आपत्ति
उन्होंने आगे लिखा कि लगभग हर दिन उन्हें अपनी बदली हुई AI तस्वीरें देखने को मिलती हैं, जिनमें अलग-अलग कपड़े और मेकअप दिखाए जाते हैं. कंगना ने कहा कि किसी की तस्वीरों को इस तरह बदलना बेहद अपमानजनक और अस्वीकार्य है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह कैसे दिखेंगी और क्या पहनेंगी, यह पूरी तरह उनका निजी फैसला है.
साड़ी में ही जाती हैं संसद
गौरतलब है कि जून 2024 में मंडी से सांसद बनने के बाद कंगना रनौत अक्सर संसद जाते समय साड़ी में नजर आती हैं. उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर भी खूब सराहा गया है, ऐसे में AI के जरिए उनकी छवि बदलना उन्हें पसंद नहीं आया.
कंगना का बाॅलीवुड करियर
अगर कंगना के करियर की बात करें तो उन्होंने 2006 में फिल्म गैंगस्टर से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद फैशन, क्वीन, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, मणिकर्णिका और पंगा जैसी फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई. उन्हें कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं और भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया है.
कंगना ने निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखा और मणिकर्णिका व इमरजेंसी जैसी फिल्में बनाईं. हाल ही में रिलीज हुई इमरजेंसी में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई थी. आने वाले समय में कंगना हॉलीवुड फिल्म Blessed Be the Evil से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: बॉलीवुड से साउथ तक, इन सितारों ने इस साल शादी कर की नई जिंदगी की शुरुआत

