Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टारप्लस का पॉपुलर सीरियल गुम है किसी के प्यार में की टीआरपी दिनों-दिन घटती जा रही है. इस हफ्ते सीरियल चौथे स्थान पर रहा. लेटेस्ट कहानी सवी और रजत के इर्द-गिर्द घूम रही है. जहां दोनों एक दूसरे से प्यार तो करते हैं, लेकिन इजहार नहीं कर पा रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न लाने के लिए शीजान खान की एंट्री करवाई. वह अनुभव का किरदार निभा रहे हैं. अब एक्टर ने सीरियल में लीप आने को लेकर बात की.
गुम है किसी के प्यार में आ रहे लीप को लेकर शीजान खान ने तोड़ी चुप्पी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि गिरती टीआरपी की वजह से मेकर्स गुम है किसी के प्यार में लीप लाने का सोच रहे हैं. बीते दिनों भाविका शर्मा ने इसपर रिएक्ट किया था और कहा कि उन्हें मीडिया से ही पता चली है. अब शीजान खान ने रूमर्स पर कहा, “मुझे इस खबर के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हमें ऑफिशियल तौर पर सूचित नहीं किया गया है. मेरा किरदार हमेशा एक कैमियो के रूप में ही था. मैं सिर्फ एक महीने के लिए सीरियल में शामिल हुआ था. इसलिए मुझे लीप को लेकर कुछ भी पता नहीं है.”
लीप को लेकर मेकर्स ने साधी है चुप्पी
हालांकि सीरियल में आ रहे लीप को लेकर चैनल या फिर मेकर्स की ओर से कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है. बीते दिनों खबरें आई कि गुम है किसी के प्यार में हरिणी का किरदार निभाने वाली अंकिता खरे भी सीरियल को छोड़ रही हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा, ”मैं अभी किसी भी चीज पर कमेंट नहीं करना चाहती हूं. बस ऑफिशियल पुष्टि का इंतजार कर रही हूं.”
गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में आएंगे ये ट्विस्ट
गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि अर्श आशिका से शादी करने में दिलचस्पी नहीं दिखाता है. वह मृणमयी को अपने खेल में फंसाता है और उससे शादी करने का फैसला करता है. यही नहीं वह सवी के खिलाफ रजत को भड़काता है. वह उसे कहता है कि उसकी पत्नी का अनुभव के साथ चक्कर चल रहा है.
यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में आएगा लीप, सवी और रजत कहेंगे शो को अलविदा

