Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: हितेश भारद्वाज को आखिरी बार सीरियल गुम है किसी के प्यार में देखा गया था. यहां वह रजत की भूमिका निभाते थे. हालांकि सीरियल में लीप आने के बाद उनका पत्ता कट गया. अब एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्होंने उड़ने की आशा में सचिन के रूप में कंवर ढिल्लों की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था. उन्होंने यह भी कबूल किया कि वह छोटे पर्दे पर इस भूमिका को निभाने के लिए बेताब थे.
हितेश भारद्वाज उड़ने की आशा में सचिन का किरदार निभाना चाहते थे
टाइम्स नाउ संग बात करते हुए हितेश भारद्वाज ने कहा, “मैं उड़ने की आशा में कंवर ढिल्लों की भूमिका निभाना चाहता हूं. मैंने अभी उनसे बात की. वह बहुत प्यारे इंसान हैं. सीरियल में जिस तरह से वह अपने किरदार को निभाते हैं और जिस तरह से वह बात करते हैं, वह मुझे बहुत पसंद है. दरअसल, इसके पीछे एक कहानी है.” उड़ने की आशा टीआरपी चार्ट पर राज कर रही है. इसने अनुपमा को भी पीछे छोड़ दिया है.
ऑटो ड्राइवर से हितेश ने उधारी पर ली थी शर्ट
हितेश ने आगे बताया, “मैंने सचिन के किरदार के लिए ऑडिशन भी दिया था. मेरी राहुल सर से भी मुलाकात हुई. मुझे यह भूमिका बहुत पसंद आया था. मैंने अपना ऑडिशन शूट करने के लिए ऑटो ड्राइवर से एक शर्ट भी उधार ली थी, लेकिन किसी तरह बात नहीं बन पाई और कंवर के पास यह रोल चला गया. आज भी मैं जब उनसे मिलता हूं, तो मजाक में कहता हूं, ‘तू मेरा रोल ले गया’. किसी तरह दो महीने बाद मुझे ‘गुम है किसी के प्यार में’ में रजत का रोल मिल गया. अब, कंवर मुझसे कहते हैं, ‘जो हुआ अच्छा ही हुआ’.”
हितेश भारद्वाज गुम है किसी के प्यार में आते थे नजर
हितेश भारद्वाज ने कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. रजत के रूप में दर्शकों ने उन्हें खुले दिल से स्वीकार किया. उनकी और सवी की जोड़ी पॉपुलर हो गई. दोनों की केमिस्ट्री ऑनस्क्रीन आग लगाती थी. हालांकि कहानी में ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स ने लीप लेने का फैसला किया और न चाहते हुए भी हितेश को जाना पड़ा. एक्टर ने शो छोड़ने वक्त कहा था कि दर्शकों को दिल से शुक्रिया, जिन्होंने मुझे प्या किया.