Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. शो की शरुआत डीसीपी विराट चव्हाण से हुई थी, जिसका किरदार नील भट्ट ने निभाया था. उनके अपोजिट आयशा सिंह नजर आई थी, जिन्होंने सई का रोल प्ले किया था. शो एक बार फिर से वापस लौट आया है. जी हां, लेकिन इसके एक ट्विस्ट है. दरअसल, अब दोपहर 12 बजे शो का री-रन टेलीकास्ट हो रहा है. फैंस फिर से शो को देखकर नॉस्टैल्जिक फील कर रहे हैं.
गुम है किसी के प्यार में का प्रोमो शूट कर रहे नील भट्ट?
सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि डीसीपी विराट चव्हाण का यादगार किरदार निभाने वाले नील भट्ट शो गुम है किसी के प्यार में का नया प्रोमो शूट कर रहे हैं. विराट की वापसी को लेकर अटकलें चल रही है और फैंस सच्चाई जानने के लिए उत्सुक है. अक्टूबर 2020 से जुलाई 2025 तक चले शो में विराट ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. सवी और विराट की जोड़ी लोगों को काफी पसंद था. हालांकि 2023 जून में शो में लीप आया और मेकर्स ने नये किरदारों की एंट्री करवाई. जिसके बाद नील का ट्रैक शो से खत्म हो गया.
मेकर्स ने बनाए रखा है सस्पेंस
इस बीच नये प्रोमो की शूट की खबरों सामने आई हैं. कुछ का मानना है कि यह प्रोमो शो के पुराने और नए ट्रैक को जोड़ सकता है. जबकि अन्य इसे सिर्फ एक नॉस्टैल्जिक मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बता रहे हैं. मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इन अफवाहों ने यह साबित कर दिया है कि नील भट्ट के फैंस उन्हें विराट चव्हाण के रोल में भूले नहीं है. भले विराट वापस लौटे या उनका कैमियो हो, दर्शक लेटेस्ट अपडेट का इंतजार करेंगे.
यह भी पढ़ें- Anupama New Entry: सीरियल में हुई नयी एंट्री, राजन शाही ने कहा- हम उन्हें शो में बड़ा ट्विस्ट लाने के लिए लाए हैं

