21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fukra Insaan: यूट्यूबर अभिषेक मल्हान ने बिग बॉस ओटीटी 2 में ली धमाकेदार एंट्री, फैंस ने नंबर 1 पर किया रैंक

YouTuber Abhishek Malhan: फुकरा इंसान के नाम से मशहूर अभिषेक मल्हान ने बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाकेदार एंट्री ली. उन्होंने जनता ने नंबर वन रैंक दी. उनके यूट्यूब पर 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. आइये जानते हैं उनके पर्सनल लाइफ के बारे में...

YouTuber Abhishek Malhan: बिग बॉस ओटीटी की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. सलमान खान स्वैग से एक-एककर कंटेस्टेंट का वेलकम कर रहे हैं. फुकरा इंसान के नाम से मशहूर अभिषेक मलकान ने शो में एंट्री ली. उनके फैन-फॉलोइंग इतने हैं कि जनता ने उन्हें घर में जाने से पहले नंबर वन रैंक दिया. अभिषेक की यूट्यूब पर 8 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो वन्डर हब प्रेरणा के भाई हैं.

बिग बॉस ओटीटी 2 में अभिषेक मल्हान

अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी को लेकर काफी एक्साइटेड दिखे. हालांकि दिबांग को वो ज्यादा पसंद नहीं आये. अभिषेक की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो एक काफी लोकप्रिय YouTuber गेमर और संगीतकार हैं, जो अपने डेयर चैलेंज वीडियो और उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली पुरस्कार राशि के लिए जाने जाते हैं. मिस्टर बीस्ट ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर, वह इसलिए लोकप्रिय हैं, क्योंकि वह दर्शकों को पुरस्कार देते हैं, जो उनकी चैंलेज को पूरा करते हैं. किसी भी गलत शब्द का प्रयोग किये बिना वो काफी ज्यादा फेमस हैं.

कौन हैं अभिषेक मल्हान?

अभिषेक दिल्ली के पीतमपुरा – रोहिणी के रहने वाले हैं और वाणिज्य स्नातक हैं. वह एक गेमर भी है, जिनका YouTube और गेमिंग चैनल है. अभिषेक के भाई निशाय महाजन भी एक यूट्यूबर हैं. 2019 में मल्हान ने अपना यूट्यूब चैनल फुकरा इंसान बनाया और उनका पहला वीडियो 20 रुपये बनाम 600 रुपये पानी का था. यह वीडियो वायरल हो गया और अभिषेक रोस्टिंग एंड डेयर वीडियो ऐसे चैलेंज करने लगे जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा. इसके साथ ही अभिषेक संगीतकार हैं और करीब 12 म्यूजिक वीडियो भी बना चुके हैं. उन्होंने कई लोकप्रिय YouTubers के साथ सहयोग किया है, जैसे Mr Beast, Carryminati, Neon Man शामिल है.

Also Read: Manisha Rani: कौन हैं मनीषा रानी, जिसने बिग बॉस OTT 2 में मारी धमाकेदार एंट्री, फैंस शहनाज गिल से कर रहे तुलना

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel