The Raja Saab: डायरेक्टर मारुति की ओर से निर्देशित और लिखित फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को पूरी तरह से थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे. फिल्म हिंदी, कन्नड़, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. इस बीच निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने प्रभास को इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया है. इसपर ‘द राजा साब’ के डायरेक्टर मारुति ने अपना रिएक्शन दिया.
प्रभास को लेकर क्या बोल गए ‘द राजा साब’ के डायरेक्टर मारुति
दरअसल, कुछ महीने पहले संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म ‘स्पिरिट’ के पोस्टर में प्रभास को इंडिया का सबसे बड़ा सुपरस्टार बताया था. जब इस बारे में ‘द राजा साब’ के प्रमोशन में फिल्ममेकर मारुति से पूछा गया तो उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वह सिर्फ पैन-इंडिया स्टार नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टार हैं. दुनिया भर के लोग उन्हें देख रहे हैं. उदाहरण के लिए, जापान में उन्हें बहुत पसंद किया जाता है. उनका दिल ऐसा है कि वह प्यार खींचते हैं.”
पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करेगी फिल्म?
‘द राजा साब’ के निर्माता टीजी विश्व प्रसाद ने फिल्म की कमाई को लेकर कहा, “मेरे हिसाब से फिल्म पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई जरूर करेगी.” उन्होंने बताया कि फिल्म कुछ महीनों बाद जापान में रिलीज की जाएगी क्योंकि प्रभास के वहां पर का फैंस हैं.
‘द राजा साब’ के बाद किस फिल्म में नजर आएंगे प्रभास?
‘द राजा साब’ के बाद प्रभास सबसे ज्यादा चर्चा में ‘स्पिरिट’ को लेकर है, जिसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास कल्कि 2898 AD’ का सीक्वल भी है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित है.

