The Raja Saab: साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘ द राजा साब’ कल यानी 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म इस संक्रांति सीजन पर आ रही है और फैंस का एक्साइटमेंट लेवल सोशल मीडिया पर देखते ही बन रहा है. रिलीज से एक दिन पहले मेकर्स ने प्रभास का नया पोस्टर फिल्म से जारी किया है, जिसमें वह अपनी हाथ में मशाल थाम हुए दिख रहे हैं. एडवांस बुकिंग में फिल्म का हाल क्या है, आपको बताते हैं. साथ ही मूवी पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती हैं, इसके बारे में भी बताते हैं.
‘द राजा साब’ के पहले दिन की एडवांस बुकिंग ग्रॉस
sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में अब तक 7.59 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है. हालांकि एडवांस बुकिंग में कमाई और बढ़ेगी और ये सुबह के आंकड़े है.

‘द राजा साब’ पहले दिन कितने करोड़ की कमाई कर सकती है?
कोइमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अगर ‘द राजा साब‘ पहले दिन करीब 76 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लेती है, तो प्रभास दो बड़े ओपनिंग-डे रिकॉर्ड बना सकते हैं. ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार तेलुगु राज्यों में फिल्म को बंपर ओपनिंग को मिल सकती है क्योंकि प्रभास के चाहने वाले काफी हैं. इसके साथ ही फेस्टिव रिलीज का भी फायदा मूवी को मिल सकता है.
उमैर संधू ने फिल्म का किया रिव्यू
‘द राजा साब’ का पहला रिव्यू उमैर संधू ने अपने इंस्टाग्राम पर किया है. उन्होंने लिखा था,’प्रभास के साथ उनका फेस-ऑफ तालियों के लायक है. आखिरी 30 मिनट और क्लाइमेक्स इसकी खासियत है. फिल्म में कुछ बोरिंग पल भी हैं लेकिन कुल मिलाकर यह एक परफेक्ट फेस्टिवल मूवी है.’ उन्होंने फिल्म को पैसा वसूल बताया है.

