The Raja Saab Box Office Preview: प्रभास स्टारर फिल्म ‘द राजा साब’ गुरुवार, 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. रिलीज से पहले ही यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म एडवांस बुकिंग में शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिससे बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की उम्मीद जताई जा रही है. मारुति के निर्देशन में बनी यह फिल्म प्रभास के करियर की उन चुनिंदा फिल्मों में से है, जहां वह एक्शन से हटकर हल्के-फुल्के और मनोरंजक जॉनर में नजर आएंगे. फिल्म में प्रभास के साथ मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और रिद्धि कुमार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगी. जबकि संजय दत्त और बोमन ईरानी भी महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे.
अब दर्शकों और ट्रेड की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ‘द राजा साब’ ओपनिंग डे पर सिंगल डिजिट में सिमटेगी या डबल डिजिट का आंकड़ा पार कर पाएगी. आइए आपको पूरा बॉक्स ऑफिस प्रिव्यू देते हैं.
द राजा साब एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार दोपहर 4 बजे तक फिल्म के 4590 शोज के लिए करीब 1,84,177 टिकट्स बिक चुके हैं. इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज से पहले ही लगभग ₹5.04 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, ब्लॉक सीट्स को मिलाकर यह आंकड़ा ₹9.46 करोड़ तक पहुंच गया है.
इन आंकड़ों से फिल्म के शानदार शुरुआत की उम्मीद है.
द राजा साब ओपनिंग डे कलेक्शन प्रिडिक्शन
BOX OFFICE PREDICTION | HINDI MARKET#TheRajaSaab – Day 1 : ₹5–7 Cr nett
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 7, 2026
A muted start is expected in the Hindi belt. However, if #Prabhas starrer clicks with audiences and generates positive word of mouth, the weekend could see a steady escalation in business. pic.twitter.com/CVOpZGZNmd
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के मुताबिक, ‘द राजा साब’ पहले दिन ₹5 से ₹7 करोड़ नेट की ओपनिंग कर सकती है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हिंदी बेल्ट में फिल्म की शुरुआत थोड़ी धीमी रह सकती है, लेकिन अगर दर्शकों से पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है तो वीकेंड पर बिजनेस में अच्छी उछाल देखने को मिल सकती है.
द राजा साब का बजट
करीब ₹400 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी ‘द राजा साब’ इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में शामिल है. प्रभास फिल्म में डबल रोल निभा रहे हैं. यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.
द राजा साब का बजट रनटाइम और सर्टिफिकेशन
‘द राजा साब’ ने CBFC से UA (16+) सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है. फिल्म का कुल रनटाइम 189 मिनट, यानी 3 घंटे 9 मिनट का है.

