12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

De De Pyaar De 2 OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर फुस्स, अब ओटीटी पर किस्मत आजमाएगी अजय देवगन की रोम-कॉम, जानें स्ट्रीमिंग डिटेल्स

De De Pyaar De 2 OTT Release: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की रोम-कॉम फिल्म अब 9 जनवरी से Netflix पर स्ट्रीम होगी. जानें कहानी, कास्ट, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और पूरी डिटेल.

De De Pyaar De 2 OTT Release: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर रोमांटिक-कॉमेडी दे दे प्यार दे 2 अब सिनेमाघरों के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी न उतर पाने के बाद फिल्म अब अपनी किस्मत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आजमाने जा रही है. ऐसे में आइए बताते हैं आप अजय देवगन की फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं.

दे दे प्यार दे 2 ओटीटी रिलीज डेट

नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इसकी OTT रिलीज डेट की पुष्टि कर दी है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा गया, “परिवार से मिलने का समय आ गया है, क्योंकि अब है लड़कीवालों की बारी. दे दे प्यार दे 2 देखें, 9 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर.”

दे दे प्यार दे 2 9 जनवरी से Netflix पर स्ट्रीम होना शुरू होगी. यह फिल्म साल 2019 में आई दे दे प्यार दे का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह नजर आए थे.

फिल्म की कहानी क्या है?

पहली फिल्म की कहानी 50 वर्षीय सिंगल पिता आशीष (अजय देवगन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे 26 साल की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से प्यार हो जाता है. जब वह उसे अपने परिवार से मिलवाने भारत लाता है, तो उम्र के इस फासले को लेकर कई दिलचस्प हालात पैदा होते हैं.

सीक्वल में कहानी आगे बढ़ती है, जहां 52 वर्षीय आशीष अब लंदन में रहने वाला एक NRI इन्वेस्टर है. इस बार वह अपनी 28 साल की गर्लफ्रेंड आयशा खुराना के परिवार से शादी की मंज़ूरी लेने पहुंचता है. लेकिन परेशानी तब खड़ी हो जाती है, जब उसकी मुलाकात आयशा के पिता राज्जी खुराना (आर. माधवन) से होती है, जो उम्र में खुद आशीष से छोटे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कैसा था?

Image 65
Sacnilk report

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दे दे प्यार दे 2 ने भारत में लगभग 74.22 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 111.76 करोड़ रुपये रहा. करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल सकी और बॉक्स ऑफिस पर फुस्स साबित हुई.

यह भी पढ़ें- Mirzapur The Film: ‘मुन्ना त्रिपाठी’ की वापसी से फिर मचेगा भौकाल, दिव्येंदु बोले- हम पूरी ताकत के साथ वापस आ रहे हैं

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel