8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mardaani 3 Release Date: खौफनाक मिशन के लिए शिवानी शिवाजी रॉय बनकर लौटीं रानी मुखर्जी, नए पोस्टर में कंफर्म रिलीज डेट और कहानी से उठा पर्दा

Mardaani 3 Release Date: रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. इसी के साथ मेकर्स ने फिल्म की कंफर्म रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया. जानिए रिलीज डेट, कहानी और पोस्टर की खासियत.

Mardaani 3 Release Date को लेकर फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. रानी मुखर्जी स्टारर सुपरहिट फिल्म फ्रेंचाइजी ‘मर्दानी 3’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी कंफर्म रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है.

अभिराज मिनावाला के निर्देशन में बनी और यश राज फिल्म्स की निर्मित मर्दानी हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी सोलो फीमेल-लीड फ्रेंचाइजी मानी जाती है. करीब 11 साल पहले शुरू हुई इस फ्रेंचाइजी को शुरुआत से ही अपनी दमदार कहानी और मजबूत महिला किरदार के लिए दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. यही वजह है कि मर्दानी आज एक कल्ट स्टेटस हासिल कर चुकी है. ऐसे में आइए अब पार्ट 3 की रिलीज डेट और फिल्म से जुड़ी बाकी जरूरी डिटेल्स पर नजर डालते हैं.

पहले यहां देखें मर्दानी 3 का पोस्टर-

‘मर्दानी 3’ की कंफर्म रिलीज डेट

यश राज फिल्म्स ने ‘मर्दानी 3’ का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “वह तब तक नहीं रुकेगी, जब तक वह उन सभी को बचा नहीं लेती! #रानी मुखर्जी #मर्दानी3 में निडर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में वापस आ गई हैं. बचाव अभियान 30 जनवरी को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में शुरू होगा.”

पोस्टर में क्या है खास?

जारी किए गए पोस्टर में रानी मुखर्जी हाथ में बंदूक लिए एक ड्रम पर बैठी नजर आ रही हैं. उनके आसपास मिसिंग टैग के साथ डरी-सहमी बच्चियां दिखाई दे रही हैं. पोस्टर से साफ संकेत मिलता है कि इस बार कहानी बेहद इमोशनल और समाज को झकझोरने वाली होने वाली है.

मर्दानी 3 की कहानी क्या होगी?

इस बार मर्दानी 3 की कहानी एक बेहद संवेदनशील और गंभीर मुद्दे गर्ल चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर आधारित होगी. फिल्म में रानी मुखर्जी एक बार फिर निडर और ईमानदार पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी, जो मासूम बच्चियों को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं.

रानी मुखर्जी पहले ही इस फिल्म को लेकर बता चुकी हैं कि यह थ्रिलर “डार्क, खतरनाक और बेहद क्रूर” होगी. यही बयान सामने आते ही नेटिजन्स, सेलेब्स और फ्रेंचाइजी के फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिली.

मर्दानी फ्रेंचाइजी का अब तक का सफर

  • मर्दानी (2014): प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी फिल्म ने मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दे को उठाया.
  • मर्दानी 2 (2019): गोपी पुथरन की निर्देशित इस पार्ट में एक साइकोपैथ, रेपिस्ट और सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई.

मर्दानी फ्रेंचाइजी अपने खौफनाक विलेन, रियलिस्टिक ट्रीटमेंट और बुराई पर अच्छाई की जीत के संदेश के लिए जानी जाती है. अब मर्दानी 3 इसी परंपरा को और आगे ले जाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें- Ikkis Box Office Collection Day 10: धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म का खेल खत्म, 10वें दिन बॉक्स ऑफिस पर बटोरे सिर्फ चिल्लर

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel