ePaper

Kantara Chapter 1 Box Office Record: रिकॉर्डतोड़ ब्लॉकबस्टर बनने के करीब ऋषभ शेट्टी की फिल्म, 4 दिन में आमिर-अजय को पछाड़ा, अब अगला टारगेट अक्षय कुमार

5 Oct, 2025 2:00 pm
विज्ञापन
Kantara Chapter 1 Box Office Records

कांतारा चैप्टर 1 बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स, फोटो- इंस्टाग्राम

Kantara Chapter 1 Box Office Record: कांतारा चैप्टर 1 ने 4 दिनों में आमिर खान और अजय देवगन की सुपरहिट्स समेत 32 बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया. अब इसका अगला टारगेट अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' है. जानें पूरी रिपोर्ट.

विज्ञापन

Kantara Chapter 1 Box Office Record: ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस पौराणिक फिल्म ने पहले ही दिन से दर्शकों का दिल जीत लिया और अब लगातार रिकॉर्ड तोड़ते हुए बड़ी फिल्मों को पछाड़ रही है.

इसने महज तीन दिनों में सलमान खान की ‘सिकंदर’ और अक्षय कुमार की ‘स्काई फाॅर्स’ समेत कई बड़ी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ा. वहीं, अब चौथे दिन भी यह सिलसिला जारी है और कांतारा: चैप्टर 1 ने नए रिकॉर्ड बनाते हुए आमिर खान और अजय देवगन की सुपरहिट फिल्मों को मात दी है. आइए पूरी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डालते हैं.

चौथे दिन आमिर खान-अजय देवगन की सुपरहिट फिल्मों को मिली मात

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने चौथे दिन यानी रविवार को दिन 1 एक बजे तक 175.62 करोड़ कमाए. इसी कमाई ने आमिर खान की 2025 में रिलीज हुई सितारे जमीन पर (167.46 करोड़) और अजय देवगन की रेड (173.44 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

अब कांतारा चैप्टर 1 का अगला टारगेट अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 (183.38 करोड़) है.

अब तक कांतारा 1 ने तोड़े 32 बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड

सिर्फ 4 दिनों में ही ‘कांतारा: चैप्टर 1’ ने 32 फिल्मों के लाइफटाइम बिजनेस को पछाड़ दिया है. इनमें शामिल हैं:

  • रेड 2- 173.44 करोड़
  • सितारे जमीन पर- 167.46 करोड़
  • स्काई फाॅर्स- 113.62 करोड़
  • सिकंदर- 110.36 करोड़
  • केसरी चैप्टर 2- 92.74 करोड़
  • जाट- 88.72 करोड़
  • बागी 4 – 53.37 करोड़
  • मेट्रो इन दिनों – 53.37 करोड़
  • परम सुंदरी – 51.31 करोड़
  • सन ऑफ सरदार 2 – 47.03 करोड़
  • द डिप्लोमैट – 38.97 करोड़
  • मां – 36.27 करोड़
  • देवा – 34.37 करोड़
  • मालिक – 25.04 करोड़
  • धड़क 2 – 23.42 करोड़
  • इमरजेंसी – 18.4 करोड़
  • द बंगाल फाइल्स – 14.05 करोड़
  • निशानची – 1.15 करोड़
  • अजेय – 1.35 करोड़
  • आंखों की गुस्ताखियां – 1.77 करोड़
  • केसरी वीर – 1.89 करोड़
  • कपकपी – 1.50 करोड़
  • ग्राउंड जीरो – 7.76 करोड़
  • फुले – 6.85 करोड़
  • पिंटू की पप्पी – 1.24 करोड़
  • लवयापा – 6.85 करोड़
  • आजाद – 7.42 करोड़
  • वनवास – 4.95 करोड़
  • फर्रे – 2.68 करोड़
  • तन्वी द ग्रेट – 2.19 करोड़
  • सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव – 5.32 करोड़
  • अंदाज 2 – 0.53 करोड़

यह भी पढ़े: Kantara 3: ब्लॉकबस्टर सफलता के बीच ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा 3’ कन्फर्म, टाइटल के साथ जानें सीक्वल या प्रीक्वल?

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें