Box Office Report: साउथ की इन 2 फिल्मों पर भारी पड़ गई बॉलीवुड की ये मूवी, ओपनिंग डे का कलेक्शन जानकर लगेगा झटका

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, फोटो- इंस्टाग्राम
Box Office Report: 7 नवंबर को तीन फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. इमरान हाशमी और यामी गौतम की हक, सोनाक्षी सिन्हा की जटाधरा और रश्मिका मंदाना की मूवी द गर्लफ्रेंड ने पहले दिन कितनी कमाई की, यहां जानिए.
Box Office Report: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘हक’ शाजिया बानो की कहानी, जिसे उसका पति तीन तलाक कहकर छोड़ देता है. इसके साथ ही 7 नवंबर को सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधरा’ और रश्मिका मंदाना की मूवी ‘द गर्लफ्रेंड’ भी रिलीज हुई. अभिषेक जायसवाल की ओर से निर्देशित जटाधरा’ में सोनाक्षी एक अलग अंदाज में दिखी. तीनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने ज्यादा कमाई की, आपको बताते हैं.
हक ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, हक ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो सकता है. सुपर्ण एस वर्मा की ओर से निर्देशित फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 16 मिनट की है.

जटाधरा ने सिर्फ पहले दिन की इतनी कमाई
अभिषेक जायसवाल की ओर से निर्देशित जटाधरा में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सुधीर बाबू,शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, राजीव कनकला अहम किरदार में नजर आए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 0.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ेगी.

ओपनिंग डे पर द गर्लफ्रेंड ने कितनी कमाई की?
रश्मिका मंदाना की फिल्म द गर्लफ्रेंड सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्ट्रेस की ये चौथी फिल्म है जो साल 2025 में रिलीज हुई है. राहुल रवींद्रन की ओर से लिखित और निर्देशित मूवी में दीक्षित शेट्टी, अनु इमैनुएल, राव रमेश और रोहिणी भी हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, रश्मिका की मूवी थामा अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और इसने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Finale Date: सलमान खान के रियलिटी शो को नहीं मिला एक्सटेंशन, इस दिन होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Divya Keshri
मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




