Box Office Report: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. ‘हक’ शाजिया बानो की कहानी, जिसे उसका पति तीन तलाक कहकर छोड़ देता है. इसके साथ ही 7 नवंबर को सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘जटाधरा’ और रश्मिका मंदाना की मूवी ‘द गर्लफ्रेंड’ भी रिलीज हुई. अभिषेक जायसवाल की ओर से निर्देशित जटाधरा’ में सोनाक्षी एक अलग अंदाज में दिखी. तीनों फिल्मों में से बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने ज्यादा कमाई की, आपको बताते हैं.
हक ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, हक ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 1.65 करोड़ रुपये की कमाई की. उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो सकता है. सुपर्ण एस वर्मा की ओर से निर्देशित फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 16 मिनट की है.

जटाधरा ने सिर्फ पहले दिन की इतनी कमाई
अभिषेक जायसवाल की ओर से निर्देशित जटाधरा में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा सुधीर बाबू,शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, राजीव कनकला अहम किरदार में नजर आए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 0.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. उम्मीद जताई जा रही है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ेगी.

ओपनिंग डे पर द गर्लफ्रेंड ने कितनी कमाई की?
रश्मिका मंदाना की फिल्म द गर्लफ्रेंड सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. एक्ट्रेस की ये चौथी फिल्म है जो साल 2025 में रिलीज हुई है. राहुल रवींद्रन की ओर से लिखित और निर्देशित मूवी में दीक्षित शेट्टी, अनु इमैनुएल, राव रमेश और रोहिणी भी हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 1.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, रश्मिका की मूवी थामा अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है और इसने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 19 Finale Date: सलमान खान के रियलिटी शो को नहीं मिला एक्सटेंशन, इस दिन होगा बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले

