11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एआर रहमान इस एक शर्त के साथ सलमान खान के लिए कंपोज करेंगे म्यूजिक, वायरल हो रहा ये VIDEO

AR Rahman and Salman Khan Video: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में एआर रहमान (AR Rahman) का म्यूजिक फैंस का दिल जीत रहा है. वहीं, हाल ही में एआर रहमान ने कहा था कि एक पूरा गैंग मेरे खिलाफ इंडस्ट्री में अफवाह फैला रहा है. मेरे बारे में ऐसी खबरें फैलाई जा रही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में मुझे काम नहीं मिल रहा है. इस बीच सलमान खान (Salman Khan) और रहमान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उनसे पूछा जाता है कि वो कब सलमान के साथ काम करेंगे. इस पर उनका जवाब सुनने लायक है.

AR Rahman and Salman Khan Video: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की आखिरी फिल्म दिल बेचारा में एआर रहमान (AR Rahman) का म्यूजिक फैंस का दिल जीत रहा है. वहीं, हाल ही में एआर रहमान ने कहा था कि एक पूरा गैंग मेरे खिलाफ इंडस्ट्री में अफवाह फैला रहा है. मेरे बारे में ऐसी खबरें फैलाई जा रही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में मुझे काम नहीं मिल रहा है. इस बीच सलमान खान (Salman Khan) और रहमान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में उनसे पूछा जाता है कि वो कब सलमान के साथ काम करेंगे. इस पर उनका जवाब सुनने लायक है.

दरअसल, ये वीडियो एक इवेंट का है, जिसमें सलमान खान और एआर रहमान ने साथ में स्टेज शेयर किया था. इस दौरान रहमान से पूछा जाता है कि वो सलमान के लिए कब काम करेंगे. इस पर वो जवाब देते है कि उन्हें पहले मेरी पसन्द की फिल्में करनी होगी. वहीं, ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/Sand_In_Deed/status/1277871028857901056

बता दें कि ये वीडियो ऑस्‍कर विजेता कंपोजर एआर रहमान के नए एल्‍बम के लॉन्‍च के दौरान का है. एल्‍बम लॉन्‍च सलमान खान के हाथों होना था. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्‍बल भी मौजूद थे. एलबम को लॉन्‍च करने के बाद सलमान ने कहा था, ‘आप सभी को तो मालूम है रहमान बड़े एवरेज हैं. हमारे बीच सामान्‍य है तो सिर्फ ‘जय हो’. रहमान को औसत कहने पर बहुत हंगामा भी हुआ था. हालांकि बाद में रहमान ने कहा था कि उनके बीच मनमुटाव जैसी कोई बात ही नहीं है.

Also Read: अब एआर रहमान के बॉलीवुड में ‘गैंग’ खुलासे पर कंगना बोली- प्रताड़ना और बुलिंग तो इस इंडस्ट्री में…

गौरतलब है कि एक इंटरव्यू में रहमान से पूछा गया कि तमिल सिनेमा की अपेक्षा हिंदी सिनेमा में कम फिल्मों में काम क्यों करते हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं अच्छी फिल्मों के लिए मना नहीं करता, लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलत खबरें फैला रहा है.

आगे उन्होंने ये भी कहा था कि अब मैं ठीक से समझ पा रहा हूं कि मेरे पास काम क्यों नहीं आ रहे हैं. मैं कई दिनों से सोच रहा था कि लोग मुझे अच्छी फिल्मों में काम करने के लिए क्यों नहीं बोल रहे हैं. फिर अब मैं डार्क फिल्में करता हूं क्योंकि एक पूरा ग्रुप मेरे खिलाफ काम कर रहा है. उन्हें इससे भी नहीं मतलब कि वे मेरा काफी नुकसान कर रहे हैं.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel