APJ Abdul Kalam Biopic: भारत के 11वें राष्ट्रपति और वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर अब एक मेगा बजट बायोपिक बनने जा रही है. इस प्रोजेक्ट की घोषणा 21 मई को कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में की गई. फिल्म के निर्देशन की कमान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ओम राउत संभालेंगे, जिन्होंने इससे पहले ‘तान्हाजी’ और ‘आदिपुरुष’ जैसी चर्चित फिल्में बनाई हैं. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुक हैं, तो आइए बताते हैं पूरी डिटेल.
यहां देखें फिल्म का पोस्टर:
धनुष बनेंगे डॉ. कलाम
इस बायोपिक में साउथ सुपरस्टार धनुष डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह पहली बार होगा जब धनुष इतने प्रतिष्ठित और संवेदनशील किरदार को पर्दे पर जीवंत करेंगे. फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए धनुष ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मैं वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं और ऐसे प्रेरणादायक और उदार नेता – हमारे अपने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सर के जीवन को चित्रित करने के लिए बहुत विनम्र हूं.’
फिल्म का स्क्रीनप्ले Saiwyn Quadras ने लिखा है, जिन्होंने ‘मैरी कॉम’ और ‘नीरजा’ जैसी बायोपिक्स के लिए तारीफ बटोरी है. वहीं, अभिषेक अग्रवाल, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और अनिल सुनकर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
कलात्मक चुनौती और सांस्कृतिक जिम्मेदारी
डायरेक्टर ओम राउत ने फिल्म में अब्दुल कलाम के किरदार को जीवंत करना एक बड़ी जिम्मेदारी समझते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा ‘सच्चे राजनेताओं की कमी वाले युग में, कलाम राजनीति और संकीर्णता से ऊपर खड़े थे. वह एक ऐसे व्यक्ति थे जो शिक्षा और स्वदेशी नवाचार की ताकत के लिए जाने जाते थे. उनकी कहानी को स्क्रीन पर लाना एक कलात्मक चुनौती और एक नैतिक और सांस्कृतिक जिम्मेदारी है. यह एक ऐसी कहानी है, जो वैश्विक युवाओं और खास तौर पर दक्षिण के युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.’
धनुष के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
धनुष फिलहाल तमिल और हिंदी फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी आने वाली फिल्मों में Kuberaa, Idly Kadai, तेरे इश्क में, और धनुष 56 शामिल हैं. वहीं, उनकी आने वाली बायोपिक फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है और 2026 में रिलीज की उम्मीद है. फिलहाल फिल्म का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है.
यह भी पढ़े: War 2 की सफलता पर ऋतिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, बोले- इस कैटेगिरी की फिल्में…