War 2: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर 20 मई को रिलीज हो गया है. लंबे समय से दर्शकों को इस टीजर का इंतजार था, लेकिन रिलीज के बाद फैंस का रिएक्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोगों ने टीजर की तारीफ की, वहीं कई लोगों ने वाईआरएफ की इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म को ट्रोल भी किया.
कई यूजर्स ने इसे ‘ओवरहाइप्ड’ बताया और टीजर की क्वालिटी को लेकर नाराजगी जाहिर की. खास तौर पर जूनियर एनटीआर के फैंस को उम्मीद थी कि उनका किरदार अधिक दमदार दिखेगा, लेकिन टीजर में उन्हें काफी कम दिखाया गया. अब इसपर ऋतिक रोशन ने खुलकर बात की है.
ऋतिक रोशन ने दी अपनी प्रतिक्रिया
टीजर को लेकर उठ रही प्रतिक्रियाओं के बीच ऋतिक रोशन ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. variety के साथ एक इंटरव्यू में ऋतिक ने कहा, “‘वॉर’ मेरे लिए सच में एक स्पेशल फ्रैंचाइज है. ‘वॉर 2’ के टीजर को लोगों ने खूब पसंद किया है और इसकी तारीफ की है. एनटीआर, कियारा, अयान, मुझे और पूरी टीम के लिए लोगों का प्यार देखकर मुझे सच में बहुत खुशी होती है. इस कैटेगिरी की फिल्में बनाना आसान नहीं होता है.
ऋतिक रोशन ने आगे कहा, “हमने ‘वॉर 2’ को लोगों के लिए एक एक्शन ड्रामा बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है. मैं बचपन से ही एक्शन जॉनर का बहुत बड़ा फैन हू.” वह बोले कि ‘वॉर 2’ जैसी फिल्में करने में उन्हें बहुत मजा आती है. इसलिए मेरे लिए कबीर के किरदार को फिर से निभाना एक शानदार एक्सपीरियंस रहा है.
फिल्म के रिलीज के लिए एक्साइटेड हैं कबीर
ऋतिक ने यह भी कहा कि ये एक ऐसा किरदार ,है जिसकी वजह से मुझे सालों से खूब प्यार मिल रहा है. ‘वॉर 2’ के लिए लोगों का जो रिएक्शन और प्यार है, उससे मैं बहुत खुश हूं. जब फिल्म ‘वॉर 2’ बड़े पर्दे पर रिलीज होगी तो मैं लोगों का रिएक्शन देखने के लिए एक्साइटेड हूं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘वॉर 2’ को 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी, ताकि देशभर के दर्शक इसे अपनी पसंदीदा भाषा में देख सकें. ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं और यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का एक अहम हिस्सा है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कीर्ति सुरेश मुख्य भूमिका में हैं. टीजर में दमदार एक्शन और हाई-ऑक्टेन सीन्स की झलक देखने को मिली है, जो फुल एंटरटेनमेंट का वादा करती है.