Anupama Big Twist: लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ का लेटेस्ट ट्रैक काफी एंटरटेनिंग है. शो में दिखाया जा रहा कि अनु और उसकी टीम डांस प्रतियोगिता जीत जाते हैं. वह अनपनी जीत का जश्न मनाते हैं, लेकिन अनु की खुशियां ज्यादा देर तक टिक नहीं पाती. राही अपनी हार का सारा गुस्सा अनु पर निकालती है. दूसरी तरफ अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट दर्शकों को देने मिलेगा. ख्याति अपने किए पर पछतावा करेगी और वह अनु से माफी मांगेगी. अनु से वह बात करेगी और फूट-फूट कर रोएगी. अनु से ख्याति अपने किए के बारे में सबको बताने के लिए कहेगी.
अनु के पैरों पर गिरकर माफी मांगेगी ख्याति
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि ख्याति, अनु के पैरों पर गिरकर माफी मांगेगी. हालांकि अनु उससे कहेगी कि वह उसका दर्द समझती है. उसके बाद ख्याति का बर्ताव राही को लेकर बदल जाएगा और वह उससे अच्छे से बात करेगी. दूसरी तरफ आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बा, अनुपमा के लिए खुश हैं और यहां तक कि उसे शाह के घर पर ही रहने और मुंबई वापस न लौटने के लिए कहती है. हालांकि अनु के साथ एक बहुत बड़ा ट्रेजेडी होगा. अनु की आंखों की एक गंभीर बीमारी होगी और वह अंधी हो जाएगी. शाह परिवार ये जानकर हैरान हो जाएगा.
अनु की आंखों की रोशनी बनेगी देविका की आंखें
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि देविका को कैंसर है और उसकी मौत होने वाली है. वह अपनी दोस्त अनु को अपनी आंखे दे देगी. वहीं, लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सीरियल जाएगा कि तोशू की हरकतों से अनु परेशान हो जाएगी और उससे अपने सारे रिश्ते तोड़ देगी. पाखी, तोशू को लेकर अनु से बात करती है और उसे माफ करने के लिए कहती है. तोशू कहता है कि उसकी मां राही को माफ कर देती है, लेकिन उसे वह माफ नहीं कर रही. इस पर अनु, समर को याद कर उसकी तारीफ करती है.
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Advance Booking: क्या पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करेगी ‘जॉली एलएलबी 3’? एडवांस बुकिंग के आंकड़े देते हैं इशारा

