ePaper

Jolly LLB 3 Advance Booking: क्या पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर दमदार शुरुआत करेगी 'जॉली एलएलबी 3’? एडवांस बुकिंग के आंकड़े देते हैं इशारा

18 Sep, 2025 8:27 am
विज्ञापन
Jolly LLB 3 Box Office Records

'जॉली एलएलबी 3’ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स, फोटो- इंस्टाग्राम

Jolly LLB 3 Advance Booking: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर को रिलीज होगीय कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में दोनों जॉली आमने-सामने होंगे. फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और आंकड़े उम्मीदें बढ़ा रहे हैं.

विज्ञापन

Jolly LLB 3 Advance Booking: कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर जॉली एलएलबी 3 को रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बचे है. 19 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने नजर आएंगे. दोनों जॉली के बीच की नोकझोंक और टकराव दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों का ध्यान खींच चुका है. यह जॉली एलएलबी 3 फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और अबतक कितनी कमाई हुई है, ये आपको बताते हैं.

जानें जॉली एलएलबी 3 ने एडवांस बुकिंग में अबतक कितना कलेक्शन कर लिया

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 को लेकर इंटरनेट पर काफी बज है. Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने अबतक 6596 शोज से 64613 टिकट बेच लिए है. इसके बाद पहले दिन की कमाई 1.68 करोड़ रुपये हो गई है. ब्लॉक सीट्स समेत फिल्म ने अबतक 3.84 करोड़ रुपये कमा लिए. जैसे-जैसे एडवांस बुकिंग आगे बढ़ेगी, फिल्म का कलेक्शन भी आगे बढ़ेगा.

जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी और अक्षय कुमार होंगे आमने-सामने

फिल्ममेकर सुभाष कपूर ने जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन कर रहे हैं. कहानी में एक बार फिर अरशद वारसी और अक्षय कुमार अपनी पुरानी भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस तीसरे पार्ट में पिछली फिल्मों के कई अहम कलाकार भी वापसी कर रहे हैं. इनमें सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, बोमन ईरानी और अन्नू कपूर शामिल हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग लगभग पांच दिन पहले ही शुरू कर दी थी. शुरुआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्री-सेल्स का रिस्पांस भले ही धीरे-धीरे बढ़ रहा हो, लेकिन लगातार पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Advance Booking: अक्षय-अरशद की फिल्म ने बटोरे लाखों, एडवांस बुकिंग में चमकी ‘जॉली एलएलबी 3’, टिकट बिक्री में छाया जलवा

विज्ञापन
Divya Keshri

लेखक के बारे में

By Divya Keshri

मेरा नाम दिव्या केशरी है. मैं प्रभातखबर.कॉम में एंटरटेनमेंट लीड के तौर पर काम कर रही हूं. पिछले 5 साल से ज्यादा वक्त से मैं ग्लैमर और सिनेमा की दुनिया को कवर कर रही हूं. मेरा पूरा फोकस फिल्मों, टीवी सीरियल्स और OTT के ट्रेंडिंग अपडेट्स पर रहता है. मैं आपके लिए फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस और बॉक्स ऑफिस का पूरा हिसाब-किताब लेकर आती हूं. लिखते वक्त मेरी एक ही कोशिश रहती है- बात चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हो, उसे बिल्कुल आसान और मजेदार तरीके से कहूं. ताकि आप खबर को सिर्फ पढ़ें नहीं, बल्कि उससे कनेक्ट भी कर पाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें