Jolly LLB 3 Advance Booking: कोर्टरूम ड्रामा और कॉमेडी से भरपूर जॉली एलएलबी 3 को रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बचे है. 19 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने नजर आएंगे. दोनों जॉली के बीच की नोकझोंक और टकराव दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही लोगों का ध्यान खींच चुका है. यह जॉली एलएलबी 3 फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है. एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और अबतक कितनी कमाई हुई है, ये आपको बताते हैं.
जानें जॉली एलएलबी 3 ने एडवांस बुकिंग में अबतक कितना कलेक्शन कर लिया
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 को लेकर इंटरनेट पर काफी बज है. Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने अबतक 6596 शोज से 64613 टिकट बेच लिए है. इसके बाद पहले दिन की कमाई 1.68 करोड़ रुपये हो गई है. ब्लॉक सीट्स समेत फिल्म ने अबतक 3.84 करोड़ रुपये कमा लिए. जैसे-जैसे एडवांस बुकिंग आगे बढ़ेगी, फिल्म का कलेक्शन भी आगे बढ़ेगा.

जॉली एलएलबी 3 में अरशद वारसी और अक्षय कुमार होंगे आमने-सामने
फिल्ममेकर सुभाष कपूर ने जॉली एलएलबी 3 का निर्देशन कर रहे हैं. कहानी में एक बार फिर अरशद वारसी और अक्षय कुमार अपनी पुरानी भूमिकाओं में नजर आएंगे. इस तीसरे पार्ट में पिछली फिल्मों के कई अहम कलाकार भी वापसी कर रहे हैं. इनमें सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, बोमन ईरानी और अन्नू कपूर शामिल हैं. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग लगभग पांच दिन पहले ही शुरू कर दी थी. शुरुआती रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्री-सेल्स का रिस्पांस भले ही धीरे-धीरे बढ़ रहा हो, लेकिन लगातार पॉजिटिव ट्रेंड देखने को मिल रहा है.

