एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2’ के रिलीज होने के तकरीबन 48 घंटे तक फिल्म के लीड एक्टर प्रभास सो नहीं पाये. ऐसा भी नहीं है कि वो किसी तनाव में थे. इस बात से तो सभी वाकिफ ही हैं कि प्रभास ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की और अपने चार साल दिये. फिल्म ने रिलीज होते के साथ ही पुराने कई रिकॉर्ड्स का ध्वस्त कर दिया.
दरअसल प्रभास के 48 घंटे तक नहीं सोने की वजह उनका फोन है. प्रभास के करीबी सूत्रों की मानें तो फिल्म की रिलीज के बाद से ही उनके पास कॉल्स की बाढ़ सी आ गई थी. दरअसल हर कोई उनके शानदार प्रदर्शन और फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग की बधाई देना चाहता था. इसलिए तकरीबन 48 घंटे का लंबा समय प्रभास ने केवल फोन पर बिताए.
प्रभास ने इस फिल्म के लिए कई बड़ी फिल्मों और विज्ञापनों के ऑफर्स ठुकराये. शूटिंग की तैयारी के चलते वे अपने परिवार और दोस्तों को समय नहीं दे पा रहे थे. लेकिन अब वे फुर्सत में हैं और फैमिली और दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा से समय बिताना चाहते हैं. अब प्रभास की ख्वाहिश है कि वे दर्शकों के बीच जाकर अपनी इस फिल्म को देखें ताकि वह दर्शकों से मिलने वाले प्यार का लुत्फ उठा सकें.