कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का अलग होना फैंस को तो निराश कर ही रहा है, अब लगता है बॉलीवुड सेलीब्रिटीज को भी उनकी दूरी बर्दाश्त नहीं हो पा रही है. अब दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर दोनों को एकसाथ आने की गुजारिश की है. लेकिन सुनील ने बड़ी विनम्रता से ऋषि कपूर के इस पहल को नकार दिया. ऋषि कपूर ने आईपीएल के खिलाडि़यों से तुलना करते हुए दोनों को एकसाथ आने को कहा, वहीं सुनील ने उन्हीं के अंदाज में मना कर दिया. हालांकि इस बारे में कपिल की तरफ से कोई कमेंट नहीं आया है.
कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर के अलावा इन दो करीबियों से भी तोड़ दिया नाता!
ऋषि कपूर ने लिखा,’ सन राइजर्स हैदराबाद की टीम में कपिल शर्मा जैसा दिखने वाला एक खिलाड़ी है. क्या किसी ने सुनील ग्रोवर जैसा दिखने वाला कोई खिलाड़ी किसी टीम में देखा है? मिल जाओ यारो.’
IPL. There is a look alike of @KapilSharmaK9 in the team of Sun Risers Hyderabad. Anyone finding @WhoSunilGrover in any team?Mil jao yaaron!
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 17, 2017
सुनील ग्रोवर ने ऋषि कपूर के इस ट्वीट का जवा भी दिया. उन्होंने लिखा,’ सर, मैं सीजन नहीं खेल रहा हूं क्योंकि मैं रिटायर्ड हर्ट हूं.’ अपने इस ट्वीट में ऋषि कपूर को जवाबे देने के साथ-साथ सुनील ग्रोवर ने यह भी साफ कर दिया कि वे फिलहाल कपिल के शो में वापस आने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं.
Sir, I am not playing this season coz I am retired hurt. Best Regards🙏.
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) April 17, 2017
गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के अनबन की खबरें आ रही है. बताया गया कि शराब के नशे में धुत्त कपिल शर्मा ने प्लेन में साथी कलाकार सुनील ग्रोवर के साथ बदतमीजी की और भला-बुरा कहा. खबरें तो यह भी थी कपिल ने सुनील को जूता फेंककर भी मारा था. सुनील ग्रोवर के अलावा चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने कपिल के शो का बहिष्कार कर दिया है.