मुंबई : बिग बॉस से चर्चित हुए एक्टर एजाज खान ने एक वीडियो के जरिये गोरक्षकों पर हमला बोला है. इसमें वह कह रहे हैं कि मैंने एयरपोर्ट से हार्ले डेविडसन का बेल्ट खरीदा है. उन्होंने उसका बिल भी दिखाया. बेल्ट की कीमत 8 हजार रुपये है. एजाज ने कहा कि मैं गोरक्षकों से, मोदी जी से और योगी जी से ये बोलता हूं कि हार्ले डेविडसन गाय माता का बेल्ट बेच रहा है.
काऊ लेदर बेल्ट जो पूरे हिंदुस्तान में और पूरे वर्ल्ड में बिक रहा है. एजाज ने अपना यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एजाज पीएम मोदी और उप्र के सीएम योगी को चेतावनी दे रहे हैं कि अगर हिम्मत है तो हार्ले डेविडसन कंपनी बंद करके दिखाओ.
वीडियो में एजाज आगे कहते हैं, कश्मीर में इतने इनसान मर रहे हैं, उसकी किसी को परवाह नहीं है. सड़क पर रहने वाली गायों को चोट लग जाती है, तब उन्हें ठीक करवाने के लिए कोई आगे नहीं आता. अब गौ रक्षा के नाम पर सरकार हिंदू-मुसलमानों में दंगे भड़काना चाहती है. लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं. मैं वही करूंगा जो करना चाहता हूं. मुझे किसी से डर नहीं लगता. गौरतलब है कि एजाज खान अहमदाबाद के रहने वाले हैं. उन्होंने बिग बॉस सीजन 7 और सीजन 8 में हिस्सा लिया था. इसके अलावा उन्होंने रक्त चरित्र, बादशाह और नायक समेत लगभग 20 फिल्मों में काम किया है.