बॉलीवुड अभिनेता पुलकित सम्राट और अभिनेत्री यामी गौतम की लवस्टोरी इनदिनों सुर्खियों पर बनी हुई है. दोनों इस रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेने का मन बना रहे हैं. इसी बीच पुलकित की पत्नी श्वेता रोहिरा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि यामी की वजह से ही पुलकित और उनकी शादी टूटी है.
श्वेता ने बताया,’ मेरी मम्मी अंधेरी स्थित जिस बिल्डिंग में रहती थी यामी भी उसी बिल्डिंग में रहती थी. मेरी मम्मी की ही के घर के पास ही यामी का घर था. पुलकित और मैं वहां एकदूसरे के साथ काफी समय बिताया करते थे. यामी मेरे डॉगी के साथ खेलने के बहाने से यहां आया करती थी.’
उन्होंने कहा,’ मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था ऐसा होगा. मैं यामी की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने पुलकित का असली चेहरा मुझे दिखा दिया.’ दरअसल पुलकित और यामी की नजदीकियां फिल्म ‘सनम रे’ के दौरान बढ़ी थी. इसके बाद श्वेता से उनकी मन-मुटाव की खबरें सामने आने लगी थी.
श्वेता ने इस इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने कई बार पुलकित से इस रिश्ते को खत्म करने के बारे में पूछा लेकिन उन्होंने सही समय आने पर बतायेंगे कहकर सवाल को टाल दिया.
वहीं इससे हटकर यामी और पुलकित एकदूसरे से शादी करने की तैयारी में है. यामी ने पुलकित के फैमिलीवालों से मुलाकात की थी और उन्होंने इस रिश्ते के लिए हामी भी भर दी है.