मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने अपनी आगामी फिल्म ‘सीक्रेट’ का पहला पोस्टर जारी किया. लगभग दो साल के अंतराल के बाद वर्मा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है.
वर्मा वर्ष 2013 में फिल्म ‘सत्या 2’ लेकर आये थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं कर पाई थी. ‘सत्या’ के निर्देशक ने ट्विटर पर अपनी फिल्म का पोस्टर जारी किया. निर्देशक ने ट्वीट किया, ‘डेढ साल के लंबे अंतराल के बाद मेरी पहली हिंदी फिल्म ‘सीक्रेट’ आपके सामने है.’
My first Hindi film "SECRET"after a long 1 and half year break pic.twitter.com/DnV5qK6zSq
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 7, 2015
फिल्म का शीर्षक पहले ‘द अफेयर’ रखा गया था. फिल्म में सचिन जोशी, कायनात अरोडा, टिस्का चोपडा, मकरंद देशपांडे और मीरा चोपडा हैं. फिल्म के शीर्षक के टैगलाइन है जिसमें लिखा है,’ हर शादीशुदा आदमी का एक अफेयर होता है जो उसके मोबाइल में कैद होता है.’
फिलहाल फिल्म के रिलीज डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है.

