मुंबई: निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा इसी साल अपनी अगली हास्य फिल्म पर काम शुरु करेंगे और फिलहाल उन्होंने ‘‘फुकरे’’ के सीक्वल को ठंडे बस्ते में डाल दिया है.
Advertisement
निर्देशक ने ‘फुकरे 2’ को ठंडे बस्ते में डाला
मुंबई: निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा इसी साल अपनी अगली हास्य फिल्म पर काम शुरु करेंगे और फिलहाल उन्होंने ‘‘फुकरे’’ के सीक्वल को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ‘‘फुकरे’’ का निर्माण किया था जो सबको चौंकाते हुए बेहद हिट साबित हुई थी. इसके बाद ही निर्माताओं […]
फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ‘‘फुकरे’’ का निर्माण किया था जो सबको चौंकाते हुए बेहद हिट साबित हुई थी. इसके बाद ही निर्माताओं ने इसका सीक्वल बनाने का फैसला किया.लांबा ने कहा, ‘‘हम ‘फुकरे 2’ पर काम कर रहे थे, लेकिन हम पटकथा से खुश नहीं थे. हम बस सही पटकथा की तलाश में हैं. इसलिए हमने फिलहाल इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है.’’
वर्ष 2013 में आई इस हास्य फिल्म में पुलकित सम्राट, वरण शर्मा, अली फजल, मनजोत सिंह, रिचा चड्ढा, विशाखा सिंह और प्रिया आनंद मुख्य भूमिकाओं में थे. लांबा एक अन्य हास्य फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसका निर्माण भी एक्सेल एंटरटेनमेंट कर रहा है.
लांबा ने कहा, ‘‘हमने एक दूसरी पटकथा पर काम करना शुरु कर दिया है जो पूरी तरह से हास्य से भरी होगी. फिल्म के लिए अभिनेताओं के चयन का काम जारी है. हमारे पास कुछ नाम भी हैं लेकिन हम इसके बारे में बात नहीं करना चाहते.’’ फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य में या आखिर में शुरु होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement