14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदा ने ठुकरा दी सलमान की फिल्म

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता गोविंदा ने अपने अभिनेता दोस्त सलमान खान के लिए सुपरहिट मराठी फिल्म ‘शिक्षणाच्या आईचा घो’ के रीमेक में काम करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. उन्‍होंने साफ कहा है कि वे सलमान के साथ बोझिल फिल्‍म नहीं करना चाहते. सलमान गोविंदा के खास दोस्‍त है. वहीं गोविंदा ने कहा कि वह […]

बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता गोविंदा ने अपने अभिनेता दोस्त सलमान खान के लिए सुपरहिट मराठी फिल्म ‘शिक्षणाच्या आईचा घो’ के रीमेक में काम करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है. उन्‍होंने साफ कहा है कि वे सलमान के साथ बोझिल फिल्‍म नहीं करना चाहते. सलमान गोविंदा के खास दोस्‍त है.

वहीं गोविंदा ने कहा कि वह जब पटकथा लेकर उनसे मिले, तो उन्हें यह अच्छी नहीं लगी. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया कि,’ मुझे फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पसंद नहीं आई. वहीं सलमान ने कहा था कि वे कुछ फेरबदल करेंगे लेकिन इसे बावजूद फिल्‍म की पटकथा मुझे पसंद नहीं आई.

गाविंदा ने अपने और सलमान के संबंधों के बारे में बताया कि, ‘हम बहुत अच्‍छे दोस्‍त है और महलोग साथ में मस्‍ती भी करते है. फिल्म ‘पार्टनर’ की शूटिंग के दौरान हमारा समय बहुत मजे से गुजरा. हम दोनों लगभग एक जैसे है.’

फिलहाल गोविंदा इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘किल दिल’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में उनके साथ परिणिति चोपडा, रणवीर सिंह और अली जफर भी है. फिल्‍म में गोविंदा पहली बार निगेटिव किरदार में नजर आयेंगे. इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए गोविंदा ट्वीटर से भी जुड गये है. इसके अलावा वे सैफ अली खान के साथ फिल्‍म ‘हैप्‍पी एंडिग’ में भी नजर आयेंगे.

वहीं सलमान अपनी आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग में व्‍यस्‍त है. फिल्‍म में उनके साथ सोनम कपूर है. सलमान डबल रोल में नजर आयेंगे. इसमें वे प्रम के पुराने किरदार में नजर आयेंगे. वहीं सोनम, सलमान से लगभग आधी उम्र की है तो उन्‍हें सोनम के साथ रोमांस करने में थोडी परेशानी भी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें