सेक्स टेप बनाकर डॉक्टर को ब्लैकमेल करनेवाली कन्नड अभिनेत्री नयना कृष्णा को आखिकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बेंगलुरू के एक डॉक्टर ने नयना पर ब्लैकमेल करने का अरोप लगाया है. पुलिस ने बुधवार को अभिनेत्री को अदालत में पेश किया और अदालत ने उसे 10 दिन के रिमांड पर भेजा है. इससे पहले भी वे सेक्स टेप बनाकर उस व्यक्ति को ब्लैकमेल करने के मामले में सामने आ चुकी है.
इससे पहले भी 4 जून को नयना पर एक 68 वर्षीय डॉक्टर आरोप लगा चुके है कि नयना और उसे गैंग ने मुझे ब्लैकमेल किया है. डॉक्टर ने बताया कि नयना और उसके साथियों ने गैंग की ही एक महिला के साथ सेक्स करने का लालच दिया और फिर टेप बना लिया.
डॉक्टर ने आगे बताया कि उसे टेप के आधार पर उन्होंने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और एक करोड रूपए की मांग की. बाद में बहुत मिन्नत करने के बाद वे लोग 25 लाख पर राजी हुए. मामला तो चार जून को दर्ज कर दिया गया था और नयना करीब चार महीने तक पुलिस के हाथ नहीं लगी थी.
नयना के बारे में डीसीपी अभिषेक गोयल ने बताया कि,’ नयना इस से अन्जान थी कि एक और मामले में उसपर केस दर्ज हुआ था. वो पहले केस के बारे में इनवेस्टीगेशन ऑफिसर से मिलने सीसीबी ऑफिस आई थी जहां हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. काफी दिन से हम उनकी तलाश कर रहें थे.’

