मुंबई: सलमान के हिट एंड रन केस में गुरुवार को मामले की सुनवाई हुई. इस मामले पर कोर्ट में पहले इनफॉर्मेसन ऑफिसर को कार्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होनी है. इस कंस पर मुबई पुलिस ने एक बडा खुलासा करते हुए कहा कि इस केस से संबंधित अधिकांश कागजात और केस की डायरी भी गायब हो गई है. पुलिस ने आज यह जानकारी मुंबई सेशन कोर्ट को दी. मुंबई पुलिस के इस खुलासे के बाद कोर्ट ने सभी पूर्व जांच अधिकारियों को 12 सितंबर तक हाजिर होने का आदेश दिया है.
केस के ऑरिजीनल दस्तावेज गायब होने के कारण मुबई सेशन कोर्ट के जज डी. डब्लू देशपांडे ने इस बात पर पुलिस के प्रति नाराजगी जताई है. अदालत ने कहा कि इस दस्तावेजों के आभाव में अदालती कार्यवाही कैसे आगे बढेगी. उन्होंने इस केस से जुडे सभी अधिकारियों को तयशुदा तारीख तक हलफनामा पेश करने का आदेश दिया है. दस्तावेजों के गायब होने की बात पर सलमान के वकील ने भी चिंता जाहिर की है और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.मामले में समाजसेवी वकील आभा सिंह ने दस्तावेजों के गायब होने पर साजिश की आशंका जताई है.
ज्ञात हो कि हिट एंड रण केस से जुडे कागजात मुंबई पुलिस के जिस कांस्टेबल के जिम्मेरखी गई थी उस कांस्टेबल की मौत हो चुकि है और उसके स्थान पर जिस कांस्टेबल की नियुक्ति हुई है उसे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है. इसके बाद से यह कागजात कई पुलिस ऑफिसरों के हाथों के नीचे से गुजरी हैं. जिसके बारे में किसी भी कांस्टेबल को पूरी जानकारी नहीं है.मालूम हो कि इस मामले पर मुबई की अदालत ने बहों की पुलिस से दो महिने पहले ही आरिजनल कागजातों की मांग की थी. लेकिन मुंबई पुलिस उसे उपलब्ध कराने में असमर्थ रही.
गायब होने वाले कागजातों में ज्यादातर वे कागजात हैं जिसमें इस घटना से संबेधित 63 लोगों के बयान हैं. सिमें अबतक सिर्फ सात लोंगों के बयान के ही आरिजीनल कागजात मुंबई पुलिस उपलब्ध करा पायी है. जानकारों के मुताबिक अगर इस केस से संबंधित कागजात नहीं मिल पाते हैं तो यह पक्ष सलमान खान के हित में हो सकता है.
आपको बता दें कि साल 2002 में सलमान खान ने लापावाही से गाडी चलाने के कारण अपनी लैंड क्रूजर से मुंबई के फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढा दी थी. जिसके कारण एक व्यक्ति की मृत्यू हो गई थी और चार लोग गेभीर रूप से घायल हो गये थे. जिसपर सलमान खान पर मुंबई में हिट एंड रन केस का मामला दर्ज हुआ था.