टार्किश बॉक्स ऑफिस में बॉलीवुड की ‘धूम-3’ पहली ऐसी फिल्म में जो वहां की ‘टॉप-10’ फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है. यशराज के बैनर तले बनी यह फिल्म टॉप टेन के चार्ट में 9 नंबर पर है. यह फिल्म चाइना में 25 जुलाई को रिलीज हुई थी.
तीन दिनों में इस फिल्म ने 1.35 मिलियन डॉलर की कमाई की. इस रेस में चाइनीज रोमांटिक फिल्म को भी ‘धूम-3’ ने पछाड दिया है.
फिल्म चीन के 400 शहरों में 2,000 स्क्रीनों पर रिलीज हुई. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) बैनर की ‘धूम-3’ इससे पूर्व तुर्की के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी है.
आमिर खान, कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया है. आचार्य ने इसकी पटकथा फिल्म निर्माता और वाईआरएफ के मालिक आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर लिखी.
‘धूम 3’ ने भारत में भी दर्शकों की वाहवाही लूटी थी. वाकई में आमिर साहब तुसी तो छा गए…..

