मुख्य बातें
Bihar News: पटना. बहुत जल्द ही सरकार एक नया कॉर्पोरेशन – बिहार मार्केटिंग मेनेजमेंट कॉर्पोरेशन का गठन करेगी, जहां पर उद्यमियों विशेष कर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम प्रक्षेत्र के उद्यमियों को मार्केटिंग और मेनेजमेंट में सहायता करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता राज्य में उद्योग व औद्योगीकरण है. सरकार की यह सोच है कि रोजगार युक्त – अपराध मुक्त बिहार बने. ये बातें उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहीं. बीआइए की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने यह आश्वस्त किया कि राज्य उद्यमियों को पूरी सुरक्षा देने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने सरकार के बिहार इंडस्ट्रीयल सिक्योरिटी फोर्स के गठन का प्रस्ताव को अवगत कराया.
गुरुवार होगा इंडस्ट्री इंटरेक्शन डे
राज्य सरकार ने प्रत्येक गुरुवार को इंडस्ट्री इंटरेक्शन डे तय किया है, जहां उद्यमी बिना अपॉइंटमेंट सीधे जाकर अपने सुझाव दे सकेंगे. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विशेष समितियों का गठन भी किया गया है. उन्होंने 12 से अधिक औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद किया. बैठक की शुरुआत बीआइए अध्यक्ष रामलाल खेतान के स्वागत भाषण से हुई. इसके बाद मेन्युफैक्चरिंग कमेटी के अध्यक्ष संजय गोयनका ने उद्योग विकास से जुड़े महत्वपूर्ण सुझावों का विस्तृत ज्ञापन प्रस्तुत किया. सीआइआइ बिहार चैप्टर के अध्यक्ष गौरव साह ने भी एजेंडा रखा. कार्यक्रम में गौरव साह, उषा झा, दीपक कुमार चौरसिया, नरेश भट्ट, एनके अग्रवाल, अरुण मिश्रा, अशोक मित्रुका, रविंद्र कुमार सिंह, राकेश मिश्रा, प्रेम नारायण प्रसाद, कल्पना कुमारी मौजूद रहे.
इनसेंटिव का भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा
उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में उद्यमियों व व्यापारियों के साथ बैठक की. मंत्री ने आश्वासन दिया कि औद्योगिक नीति के तहत मिलने वाले सभी इनसेंटिव का भुगतान सुनिश्चित किया जायेगा. चैंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल ने औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन पैकेज 2025 की तिथि बढ़ाने, औद्योगिक भूमि को फ्री-होल्ड करने तथा जीएसटी कमी से प्रभावित इनसेंटिव को समायोजित करने की मांग रखी. पूर्व अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने ज्ञापन में बियाडा भूमि आवंटन में ढील, विनिर्माण इकाइयों के लिए सब-लीज जैसी प्रमुख मांगें रखीं. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष एनके ठाकुर एवं विशाल टेकरीवाल, मुकेश जैन, राजेश जैन,एकेपी सिन्हा, आशीष शंकर, प्रदीप चौरसिया, सुनील सर्राफ आदि थे.
Also Read: Bihar News: समस्तीपुर में बनी अगरबत्ती से सुगंधित होगा ओमान, मिथिला मखान के निर्यात पर भी चर्चा

