कास्टिंग काउच को लेकर पिछले कुछ समय से हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक की अभिनेत्रियों ने अपनी राय रखी है. अब बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने इसपरअपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, कास्टिंग काउच के खिलाफ आवाज उठाने वालों का करियर खत्म हो जायेगा. इलियाना इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रेड’ के प्रमोशन में बिजी है जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं.
कास्टिंग काउच के बारे में बात करते हुए इलियाना ने कहा,’ अगर अभिनेत्रियां कास्टिंग काउच के बारे में खुलकर बोलने लगी तो उन्हें इंडस्ट्री से बाहर कर दिया जायेगा और उनका करियर खत्म हो जायेगा.’ उन्होंने कहा कि यह बात कहने में उन्हें अजीब लग रही है लेकिन यह सच है.
बॉम्बे टाइम्स के अनुसार इलियाना ने कहा, हां यह बात सुनने में थोड़ी अजीब लगती है लेकिन मैं इस बात पर सहमति रखती हूं कि जो भी कास्टिंग काउच के बारे में बोलता है उसका करियर खत्म हो जाता है. कुछ समय पहले साउथ इंडस्ट्री की एक जूनियर आर्टिस्ट ने मुझसे सलाह मांगी थी इन सब चीजों के साथ कैसे डील किया जाता है.’
इलियाना ने आगे बताया कि, मैंने उससे कहा, मैं यह नहीं कर सकती यह तुम्हारा फैसला है. कोई भी तुम्हें किसी भी चीज़ के लिए मजबूर नहीं कर सकता. बहुत लोगों ने यह किया है और पूरी तरह से उसपर निर्भर करता है कि वह क्या करना चाहती है क्या नहीं. जहां तक शोषण और उत्पीड़न का संबंध है मैं कभी भी इसका साथ नहीं देती.’
कुछ समय पहले हॉलीवुड फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. इसके बाद बॉलीवुड के भी कई स्टार्स ने कास्टिंग काउच को लेकर अपनी बात रखी थी. हार्वे जैसी मशहूर हस्तियों पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगने के बाद मॉडल और अभिनेत्रियों द्वारा हैशटैग ‘मी टू’ अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत लोगों को अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना का जिक्र करना था. हॉलीवुड-बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां इस कैंपेन का हिस्सा बनीं थीं.