17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Border 2 Trailer: “तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं, जितने हमारे यहां ईद में बकरे काटे जाते हैं”, बॉर्डर 2 के ट्रेलर ने इंटरनेट हिला दिया

Border 2 Trailer: सनी देओल की वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. अब यह मजेदार है या उबाऊ, फिल्म देखनी चाहिए या नहीं? नीचे पूरा आर्टिकल पढ़िए, कन्फ्यूजन खुद-ब-खुद दूर हो जाएगा.

Border 2 Trailer: सनी देओल की वॉर-ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ साल 2026 की सबसे ज्यादा चर्चित और इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है. इसकी सबसे बड़ी वजह है कि यह 1997 में रिलीज हुई कल्ट क्लासिक ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता था बल्कि भारत में 39.3 करोड़ रुपये की कमाई कर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का दर्जा भी हासिल किया था.

अपकमिंग फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं. खास बात यह है कि चारों कलाकार फिल्म में भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों के किरदार निभा रहे हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, यानी गणतंत्र दिवस से ठीक तीन दिन पहले. इससे पहले आज, 15 जनवरी को इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसने देशभक्ति और आक्रोश दोनों भावनाओं को एक साथ झकझोर कर रख दिया है. अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं और सोच में हैं कि टिकट लेना चाहिए या नहीं, तो टेंशन छोड़िए यह खबर पूरी पढ़िए और खुद तय कीजिए कि फिल्म पैसा वसूल है या वेस्ट.

यहां देखें ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर-

3 मिनट 35 सेकंड का दमदार ट्रेलर

‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर T-Series के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है, जिसकी लंबाई 3 मिनट 35 सेकंड है. ट्रेलर की शुरुआत बेहद दिलचस्प है, जहां सनी देओल एक फौजी के रूप में दुश्मन के टैंक के सामने निडर खड़े नजर आते हैं. टैंक किसी भी पल चल सकता है, लेकिन उनके चेहरे पर डर नहीं, बल्कि देश के लिए मर-मिटने का जज्बा साफ दिखाई देता है.

इसके बाद बैकग्राउंड में फायरिंग की आवाज गूंजती है और ट्रेलर अगले सीन में शिफ्ट होता है, जहां सनी देओल अपने सिग्नेचर अंदाज में दमदार डायलॉग बोलते हैं. वह कहते हैं कि एक फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची गई लकीर नहीं होती, बल्कि वह अपने देश से किया गया वादा होती है कि जहां वह खड़ा है, उसके आगे कोई नहीं जाएगा, न दुश्मन, न उसकी गोली और न ही उसका इरादा.

तीनों सेनाओं की झलक और इमोशनल मोमेंट्स

इसी डायलॉग के बीच दर्शकों को दिलजीत दोसांझ (एयर फोर्स ऑफिसर), वरुण धवन (आर्मी ऑफिसर) और अहान शेट्टी (नेवी ऑफिसर) की झलक देखने को मिलती है. धीरे-धीरे सभी लीड एक्टर्स के मोनोलॉग सामने आते हैं, जो उनके किरदारों की गंभीरता और जज्बे को बखूबी दर्शाते हैं.

ट्रेलर के आगे के हिस्से में दिखाया जाता है कि आर्मी, नेवी और एयर फोर्स मिलकर ‘ऑपरेशन चंगेज’ को अंजाम देने की तैयारी करते हैं. साथ ही कुछ इमोशनल फैमिली मोमेंट्स भी दिखाए गए हैं, जहां एक सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने परिवार से दूर जाता है. डर, चिंता और भरोसे के बीच वह अपने परिवार को यह दिलासा देता है कि वह लौटेगा, चाहे जीतकर या फिर याद बनकर.

वो डायलॉग जिसने भर दिया गुस्सा और जोश

Image 120
Credits- youtube

ट्रेलर का सबसे दमदार हिस्सा 3 मिनट 5 सेकंड पर आता है, जब एक फौजी सनी देओल को बताता है कि पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि हिंदुस्तान डरपोक कौम है और अगर वे 10-15 हजार लोगों को भी मार देंगे, तो बाकी लोग डरकर उनके आगे झुक जाएंगे.

यह सुनते ही सनी देओल का गुस्सा फूट पड़ता है और वह दुश्मन देश को करारा जवाब देते हैं. इसी दौरान वह वह डायलॉग बोलते हैं, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, “तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं, जितने हमारे यहां ईद में बकरे काटे जाते हैं.” इसके बाद जंग के कुछ हाई-ऑक्टेन सीन्स दिखते हैं और ट्रेलर खत्म हो जाता है.

बॉर्डर 2 देखनी चाहिए या नहीं?

अगर ट्रेलर की बात करें तो बीच का हिस्सा कुछ समय के लिए धीमा और थोड़ा उबाऊ लग सकता है, लेकिन इसकी शुरुआत और एंडिंग पूरी तरह रोंगटे खड़े कर देने वाली है. सनी देओल और दिलजीत दोसांझ ने अपने किरदारों में एक फौजी का जज्बा बखूबी उतारा है. वहीं वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अपने-अपने रोल में ईमानदार कोशिश करते नजर आते हैं.

फिल्म की कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, ऐसे में देशभक्ति और इमोशन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बांधे रखने का दम रखती है. अगर आप वॉर-ड्रामा और देशभक्ति फिल्मों के शौकीन हैं, तो ‘बॉर्डर 2’ को एक मौका देना बिल्कुल भी गलत फैसला नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- Kara Movie: हाथ में डेटोनेटर और चारों ओर आग, धनुष की फिल्म ‘करा’ का इंटेंस फर्स्ट लुक आउट

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel