Kara Movie First Look: पोंगल 2026 के खास मौके पर साउथ सुपरस्टार धनुष ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया है. एक्टर ने अपनी 54वीं फिल्म का ऑफिशियल टाइटल और इंटेंस फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर कर दर्शकों की एक्साइटमेंट कई गुना बढ़ा दी है. अब तक D54 के नाम से चर्चित यह फिल्म आखिरकार ‘करा’ के नाम से सामने आ चुकी है. गुरुवार को धनुष ने इंस्टाग्राम पर डायरेक्टर विग्नेश राजा के साथ अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट का फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया, जिसे देखते ही सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई. ऐसे में आइए जानते हैं पोस्टर में क्या है खास और फिल्म से जुड़ी अहम डिटेल्स.
यहां देखें ‘करा’ का फर्स्ट लुक पोस्टर-
दमदार और पावरफुल अवतार में नजर आए धनुष
‘करा’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में धनुष बेहद दमदार और पावरफुल अवतार में नजर आ रहे हैं. उनकी आंखों में गुस्सा और जिद साफ झलकती है. वह एक जले हुए मैदान में अकेले खड़े दिखते हैं और उनके हाथ में डेटोनेटर जैसी डिवाइस नजर आ रही है.
पोस्टर पर लिखी लाइन, “कभी-कभी खतरनाक बने रहना ही जिंदा रहने का एकमात्र तरीका होता है”, फिल्म को एक वायलेंट सर्वाइवल ड्रामा की ओर इशारा करती है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन में धनुष ने लिखा, “#D54 अब #Kara है. हैप्पी पोंगल. हैप्पी संक्रांति.” साथ ही उन्होंने डायरेक्टर विग्नेश राजा, प्रोड्यूसर ईशारी के. गणेश और म्यूजिक डायरेक्टर जीवी प्रकाश कुमार को टैग किया.
फर्स्ट लुक ने बढ़ाया फैंस का क्रेज
पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन देखने लायक था. किसी ने इसे “मास्टरपीस इन मेकिंग” बताया तो किसी ने “ब्लॉकबस्टर वाइब्स” लिखा. कई फैंस ने पोस्टर को “फायर” और “इस पोंगल का बेस्ट सरप्राइज” तक कह डाला.
फिल्म की जरूरी डिटेल्स
कारा को विग्नेश राजा डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्हें उनकी पिछली फिल्म ‘पोर थोजिल’ के लिए जबरदस्त रिस्पांस मिला था. फिल्म को वेल्स फिल्म इंटरनेशनल प्रोड्यूस कर रहा है. सिनेमैटोग्राफी थेनी ईश्वर और एडिटिंग श्रीजीत सारंग संभाल रहे हैं, जबकि म्यूजिक जीवी प्रकाश कुमार का है.
पोस्टर के मुताबिक ‘कारा’ गर्मियों 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, हालांकि ऑफिशियल रिलीज डेट का ऐलान अभी बाकी है.
यह भी पढ़ें- AA 23 Movie: पुष्पा 2 के बाद ‘AA 23’ से बॉक्स ऑफिस का मीटर तोड़ेंगे अल्लू अर्जुन, अनाउंसमेंट वीडियो के साथ किया ऐलान

