शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर इनदिनों अपनी आगामी फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों की सेट की कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दोनों एक्टर्स जमकर मस्ती करते नजर आ रहे हैं. शूटिंग इनदिनों उत्तराखंड के टिहरी में चल रही है. शाहिद और श्रद्धा पहली बार साथ नजर आयेंगे. वहीं फिल्म में यामी गौतम भी अहम किरदार में होंगी.
टिहरी में फिल्म की पूरी कास्ट एंड क्रू घरों में रह रहे हैं. खबरों के मुताबिक, प्रोड्यूसर्स ने 10 घरों का चुनाव किया है, जिसमें फिल्म की पूरी टीम रह रही है. शुरुआत में प्रोड्यसर्स ने 5 सितारा होटल में रहने का फैसला किया था लेकिन सारे अच्छे होटल्स देहरादून के करीब है, ऐसे में लोकेशन पर आने पर कम से कम 3 घंटे लगते.

खबर है कि शूटिंग के दौरान सेट पर एक मजेदार वाकया हुआ. जैसा कि फिल्म का नाम है 'बत्ती गुल मीटर चालू', ठीक वैसे ही बत्ती गुल होने की वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी. जिसके बाद जेनरेटर का इंतजाम किया गया. लेकिन तब तक काफी समय निकल चुका था.

फिल्म में शाहिद वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं श्रद्धा ललिता नौटियाल नामक लड़की के किरदार में नजर आयेंगी. वे फिल्म में शाहिद की लेडी लव होंगी. फिल्म 31 अगस्त को रिलीज होगी.

फिल्म को श्री नारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. इससे पहले नारायण सिंह ने अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेमकथा' को निर्देशित किया था. शाहिद इससे पहले फिल्म 'पद्मावत' में नजर आये थे जो सुपरहिट रही थी.